एनडीए की रविवार को दिल्ली में बड़ी बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। बैठक में 20 राज्यों के सीएम और 18 राज्यों के डिप्टी सीएम शामिल हुए। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और जातीय जनगणना पर बधाई प्रस्ताव लाया गया। शिवसेना अध्यक्ष और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बैठक में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।
बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और जातीय जनगणना के फैसलों को लेकर दो प्रस्ताव पारित किए गए। इसके अलावा बैठक में सभी राज्य अपनी एक योजना का प्रेजेंटेशन देंगे। इसके अलावा बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा, सुशासन और बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। ऑपरेशन सिंदूर और जातीय जनगणना जैसे मुद्दों पर प्रस्ताव पारित कर एनडीए अपनी एकता और नीतिगत दिशा को मजबूत करेगा। बैठक के जरिए बीजेपी विपक्ष को एनडीए की ताकत दिखाने की कोशिश करेगी।
ये भी पढ़ेंः ‘अमेरिका के 9/11 जैसे घाव, हमने भी सहे…’, भारत के विरोधियों को शशि थरूर की दो टूक