---विज्ञापन---

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री मोदी बोले- 2004-14 तक कांग्रेस ने हर अवसर को गंवाया, हर मौके को मुसीबत में पलटा

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को संसद में कांग्रेस पर जमकर बरसे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2004 से 2014 तक हर अवसर को न सिर्फ गंवाया बल्कि हर मौके पर मुसीबत में पलट दिया। पीएम मोदी ने कहा कि 2004 से 2014 तक का समय आजादी के बाद से सबसे अधिक घोटालों […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 9, 2023 12:12
Share :
PM Modi speech

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को संसद में कांग्रेस पर जमकर बरसे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2004 से 2014 तक हर अवसर को न सिर्फ गंवाया बल्कि हर मौके पर मुसीबत में पलट दिया। पीएम मोदी ने कहा कि 2004 से 2014 तक का समय आजादी के बाद से सबसे अधिक घोटालों का दशक रहा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपीए के 10 साल में कश्मीर से कन्याकुमारी तक यहां तक कि भारत के हर कोने में आतंकी हमले होते रहते थे। सूचना आती थी कि जनता किसी अनजानी चीज को हाथ न लगाए। पूरे 10 साल तक कश्मीर से नॉर्थ ईस्ट तक हिंसा ही हिंसा होती थी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बोले-‘पीएम मोदी अडानी को बचा रहे’

पीएम ने कहा कि ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत की आवाज इतनी कमजोर थी कि दुनिया सुनने को तैयार नहीं थी। इनकी (कांग्रेस समेत विपक्षी दल) निराशा का कारण ये भी है कि आज जब देश के 140 करोड़ लोगों को सामर्थ्य खिल रहा है तो कुछ लोगों को देश की तरक्की पसंद नहीं आ रही है।

पीएम बोले- 150 से ज्यादा देशों को दवाई और वैक्सीन पहुंचाई

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महामारी के दौर में हमने 150 से ज्यादा देशों को संकट के समय दवाई और वैक्सीन पहुंचाई। यही कारण है कि आज कई देश वैश्विक मंचों पर खुले मन से, भारत का धन्यवाद देते हैं, भारत का गौरवगान करते हैं। पीएम ने कहा कि महामारी के दौरान टीकाकरण कार्यक्रम का विशाल परिमाण एक स्थिर और निर्णायक सरकार का एक उदाहरण है। हमने ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन विकसित की और नागरिकों को टीकों की मुफ्त खुराक प्रदान की।

और पढ़िए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की वतन वापसी होगी चुनौतियों से भरी, सियासी गलियारे में बढ़ी हलचल

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में बहुत से देश अपने नागरिकों की आर्थिक मदद करना चाहते थे, लेकिन असमर्थ थे। यह भारत है यहां फ्रैक्शन ऑफ सेकंड में लाखों-करोड़ों रुपये देशवासियों के खातों में जमा कर रहा था। एक समय देश छोटी-छोटी तकनीक के लिए तरसता था। आज देश Technology के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

पीएम मोदी बोले- भारत में नई संभावनाएं हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में नई संभावनाएं हैं। कोरोनाकाल ने पूरी दुनिया की Supply Chain को हिलाकर रख दिया। आज भारत उस कमी को पूरा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है। कई लगों को यह बात समझने में काफी देर हो जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आज Manufacturing Hub के रूप में उभर रहा है। दुनिया भारत की इस समृद्धि में अपनी समृद्धि देख रही है। निराशा में डूबे हुए कुछ लोग इस देश की प्रगति को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि Mobile Manufacturing में आज भारत दूसरा बड़ा देश बन गया है। डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक में आज हम विश्व में तीसरे नंबर पर हैं। एनर्जी Consumption में आज भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है। Renewable Energy Capacity में चौथे नंबर पर पहुंचे हैं। Sports में कभी हमारी कोई पूछ नहीं थी, आज हर स्तर पर भारत के खिलाड़ी अपना सामर्थ्य दिखा रहे हैं।

और पढ़िए देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 08, 2023 04:45 PM
संबंधित खबरें