TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

खुशखबरी: 51 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर देंगे PM मोदी, लगेगा 8वां रोजगार मेला, इतने युवाओं को मिल चुकी है नौकरी

PM Modi Employment Fair: देशभर में 45 जगहों पर आज 8वें रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें 51 हजार से ज्यादा युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉइनिंग लेटर सौंपेंगे। इस दौरान पीएम मोदी इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इस बात की जानकारी 27 अगस्त को ही जारी […]

pm modi employment fair
PM Modi Employment Fair: देशभर में 45 जगहों पर आज 8वें रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें 51 हजार से ज्यादा युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉइनिंग लेटर सौंपेंगे। इस दौरान पीएम मोदी इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इस बात की जानकारी 27 अगस्त को ही जारी कर दी गई थी।

इन विभागों में हुई है भर्ती

बता दें कि आज पीएम मोदी असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, सीमा सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, गृह मंत्रालय, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ-साथ दिल्ली पुलिस में भी भर्तियां की गई है। जिसमें चयनित युवाओं को पीएम मोदी जॉइनिंग लेटर सौंपेंगे। 22 जुलाई को भी पीएम मोदी ने 7वें रोजगार मेले में 70 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए थे। जिसके बाद अब 8वें रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

अब तक 4.84 लाख युवाओं को मिला जॉइनिंग लैटर

बता दें अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4.84 लाख युवाओं को जॉइनिंग लैटर सौंप चुके हैं। 22 अक्टूबर 2022 को देश में पहले रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें पीएम मोदी ने बताया था कि केंद्र सरकार का लक्ष्य 2023 के आखिर तक 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का है। जिसमें आधी नौकरी बांटियां जा चुकी है।

रोजगार मेले के 7 चरण हो चुके हैं पूरे

  • 22 अक्टूबर 2022 को पहला चरण, 75 हजार जॉइनिंग लैटर
  • 22 नवंबर 2022 को दूसरा चरण, 71 हजार जॉइनिंग लैटर
  • 20 जनवरी 2023 को तीसरा चरण, 71 हजार जॉइनिंग लैटर
  • 13 अप्रैल 2023 को चौथा चरण, 71 हजार जॉइनिंग लैटर
  • 16 मई 2023 को पांचवां चरण, 70 हजार जॉइनिंग लैटर
  • 13 जून 2023 को छटवां चरण, 70 हजार जॉइनिंग लैटर
  • 22 जुलाई 2023 को सातवां चरम, 70 हजार जॉइनिंग लैटर
बता दें कि यह आयोजन देश के अलग-अलग 45 स्थानों पर किया जाएगा। जिन युवाओं को नौकरी मिल रही है, उन्हें पीएम मोदी संबोधित करेंगे और नौकरी के लिए शुभकामनाएं देंगे। ये भी देखें: Ladli Bahna Yojana : लाड़ली बहना को रक्षाबधन में मिलेगी बड़ी सौगात


Topics:

---विज्ञापन---