TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

PM मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू, किसानों पर बड़े फैसले संभव

पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की मीटिंग हो रही है। मीटिंग में सरकार आज किसानों से जुड़े कुछ बड़े फैसले ले सकती है। इसमें केसीसी की सीमा को बढ़ाने जैसे फैसले शामिल है।

PM Modi Cabinet Meeting
पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग हो रही है। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत सभी कैबिनेट के मंत्री शमिल होंगे। इस बीच कैबिनेट में लिए जाने वाले फैसलों को लेकर जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार आज होने वाली बैठक में सरकार किसानों से जुड़ी कुछ योजनाओं की लिमिट बढ़ा सकती है।

कैबिनेट बैठक में आज ये फैसले संभव

बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए संशोधित ब्याज अनुदान योजना को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस योजना के जरिए सरकार किसानों को ब्याज सब्सिडी देती है। इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख तक किया जा सकता है। अभी केसीसी की सीमा 3 लाख है। इसके अलावा 3600 करोड़ की लागत वाली बदवेल नेल्लोर परियोजना को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है। बैठक में नीति और सुरक्षा से जुड़ मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। ये भी पढ़ेंः हर्ष गुप्ता, सुरिंदर सिंह…, सेना के इन जवानों ने डिजाइन किया था ऑपरेशन सिंदूर का LOGO

पिछली मीटिंग में हुए थे ये फैसले

इससे पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई थी। बैठक में देश में छठी सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी दी गई थी। यह यूनिट 3706 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली से सटे नोएडा के जेवर में लगाई जानी है। इस प्लांट में हर महीने 3.6 करोड़ चिप बनेंगी। ये भी पढ़ेंः LIVE Covid Updates: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यूपी सरकार का बड़ा फैसला, डॉक्टर्स का होगा समायोजन वहीं 30 अप्रैल को हुई कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने जातीय जनगणना लागू कराने को लेकर फैसला लिया था। इसे सरकार ने मूल जनगणना के साथ ही कराने का निर्णय लिया है। इस पर राहुल गांधी ने कहा आखिरकार सरकार ने जातीय जनगणना की बात कह दी है। हम इसे सपोर्ट करते हैं लेकिन सरकार को इसकी समय सीमा बतानी होगी।


Topics:

---विज्ञापन---