TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

PM मोदी का असम-बंगाल दौरा आज, 3250 करोड़ की परियाजनाओं, 2 नई अमृत भारत ट्रेनों की देंगे सौगात

PM Modi Assam Bengal Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज 2 राज्यों असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं, जहां वे करोड़ों की रेल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी असम में 10000 कलाकारों का पारंपरिक बोडो नृत्य भी देखेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी आज 2 राज्यों के दौरे पर रहेंगे.

PM Modi Assam-Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 2 दिन के दौरे पर असम और पश्चिम बंगाल जा रहे हैं, जहां वे 3250 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम बंगाल में 4 बड़ी रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. कल 18 जनवरी को असम के कालियाबोर में 6950 करोड़ रुपये की काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे और पारंपरिक बोडो सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें: ‘भारत में लोकतंत्र स्थिर और प्रभावी है’, CSPOC मंच से PM मोदी ने पूरी दुनिया को दिया खास संदेश

---विज्ञापन---

17 जनवरी को यह रहेगा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी पहले आज पश्चिम बंगाल जाएंगे, जहां वे मालदा रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. कोलकाता से अन्य राज्यों तक जाने वाली 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे उत्तर-पूर्व और उत्तर भारत के बीच रेल संपर्क को मजबूती मिलेगी. मालदा में ही एक समारोह में वे 3250 करोड़ से ज्यादा की लागत वाली रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

---विज्ञापन---

4 रेल परियोजनाओं में बलुरघाट से हिली के बीच नई रेल लाइन, न्यू जलपाईगुड़ी में माल ढुलाई और रखरखाव की सुविधा, सिलीगुड़ी लोको शेड का अपग्रेडेशन और जलपाईगुड़ी जिले में वंदे भारत ट्रेन के रखरखाव की सुविधाओं का आधुनिकीकरण शामिल है. वे हुगली जिले के सिंगूर में 830 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और शुभारंभ भी करेंगे. बालागढ़ में विस्तारित बंदरगाह द्वार की आधारशिला भी रखेंगे.

यह भी पढ़ें: मंत्री के घर पर PM मोदी ने ऐसे मनाया पोंगल पर्व, VIDEO में गौ सेवा भी करते दिखे

असम में यह रहेगा PM का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी 17 जनवरी को ही गुवाहाटी में शाम करीब 6 बजे सरुसजाई स्टेडियम में पारंपरिक बोडो सांस्कृतिक कार्यक्रम बागुरुम्बा द्वोउ 2026 में शिरकत करेंगे. यह बोडो समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समर्पित ऐतिहासिक आयोजन है. इसमें प्रदेश के 23 जिलों के 81 विधानसभा क्षेत्रों से आए 10000 से अधिक बोडो कलाकार एक साथ बागुरुम्बा नृत्य प्रस्तुत करेंगे.

दौरे के दूसरे दिन कल 18 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी असम के कालियाबोर में 6950 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत वाली काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे. इस मौके पर वह गुवाहाटी-रोहतक और डिब्रूगढ़-लखनऊ के बीच चलने वाली 2 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे.


Topics:

---विज्ञापन---