TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

दिल्ली समेत 9 शहरों में पेट्रोल-डीजल सस्ता, जानें किन शहरों में दाम 100 के पार

दिल्ली में आज पेट्रोल सस्ता तो वहीं जयपुर में 104.73 रुपए लीटर में मिल रहा है। एक शहर में पेट्रोल 107 रुपए लीटर से ज्यादा हो गया है। आइए जानते हैं किन शहरों में तेल सबसे सस्ता मिल रहा है?

petrol-diesel price today
देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कस्टमर जानने की इच्छा रखते हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 94.72 रुपए प्रति लीटर वहीं डीजल का दाम 87.62 रुपए में मिल रहा है। एक शहर में पेट्रोल का रेट 107 रुपए लीटर के पार पहुंच गया है। जानिए 29 अप्रैल को तेल कहां सस्ता और मंहगा हुआ है? देश में सबसे महंगा पेट्रोल हैदराबाद में देश में अभी सबसे महंगा पेट्रोल हैदराबाद में है। यहां एक लीटर पेट्रोल 107.46 रुपए प्रति लीटर है। इसके बाद केरल में 107 रुपए /लीटर, मध्य प्रदेश में 106 रुपए /लीटर और बिहार में 105 रुपए लीटर है। वहीं, आंध्र प्रदेश में डीजल की कीमत 96 रुपए/लीटर है। पेट्रोल की कीमत को ग्लोबल मार्केट से जोड़ तक 2010 में डिकंट्रोल कर दिया गया था और डीजल की कीमत को 2014 में नियंत्रण मुक्त कर दिया गया था। प्रमुख शहरों के पेट्रोल-डीजल के दाम 1. नई दिल्ली में 1 लीटर तेल का रेट आज पेट्रोल- 94.72 रुपए प्रति लीटर डीजल- 87.62 रुपए प्रति लीटर 2. मुंबई में 1 लीटर तेल का रेट आज पेट्रोल- 103.44 रुपए प्रति लीटर डीजल- 89.97 रुपए प्रति लीटर 3.कोलकाता में 1 लीटर तेल का रेट आज पेट्रोल- 103.94 रुपए प्रति लीटर डीजल- 90.76 रुपए प्रति लीटर 4. चेन्नई में 1 लीटर तेल का रेट आज पेट्रोल- 100.85 रुपए प्रति लीटर डीजल- 92.44 रुपए प्रति लीटर 5. नोएडा में 1 लीटर तेल का रेट आज पेट्रोल- 94.87 रुपए प्रति लीटर डीजल- 88.01 रुपए प्रति लीटर 6. लखनऊ में 1 लीटर तेल का रेट आज पेट्रोल- 94.69 रुपए प्रति लीटर डीजल- 87.76 रुपए प्रति लीटर 7.जयपुर में 1 लीटर तेल का रेट आज पेट्रोल- 104.73 रुपए प्रति लीटर डीजल- 90.23 रुपए प्रति लीटर 8. पटना में 1 लीटर तेल का रेट आज पेट्रोल- 105.18 रुपए प्रति लीटर डीजल- 92.04 रुपए प्रति लीटर 9. बेंगलुरु में 1 लीटर तेल का रेट आज पेट्रोल- 102.86 रुपए प्रति लीटर डीजल- 91.02 रुपए प्रति लीटर  


Topics:

---विज्ञापन---