Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Kartik Purnima

---विज्ञापन---

PEACS Media-News 24 का भरोसेमंद Survey: मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर, जानिए किसकी लगेगी नैया पार?

PEACS Media News24 Opinion Poll Survey Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में किसको कितनी सीटें मिल सकती हैं? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है। इस सवाल का जवाब देने के लिए PEACS Media और News 24 का सबसे भरोसेमंद सर्वे आ गया है। सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश में भाजपा और […]

Madhya Pradesh
PEACS Media News24 Opinion Poll Survey Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में किसको कितनी सीटें मिल सकती हैं? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है। इस सवाल का जवाब देने के लिए PEACS Media और News 24 का सबसे भरोसेमंद सर्वे आ गया है। सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। बीजेपी को जहां 115 से 122 सीटों के मिलने का अनुमान है। वहीं, कांग्रेस के खाते में 105 से 115 सीटें आ सकती हैं। 230 विधानसभा सदस्यों वाले मध्य प्रदेश में चुनाव नवंबर-दिसंबर में होने हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना और राजस्थान में भी चुनाव होंगे।

मध्य प्रदेश में मोदी बनाम राहुल गांधी होगा?

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से फायदा मिलने की उम्मीद है। 43.5 फीसदी लोगों का मानना है कि प्रदेश में इससे फायदा होगा। वहीं, प्रदेश में पीएम मोदी का भी जादू बरकरार है। 47.5 फीसदी लोगों का मानना है कि पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगने से बीजेपी को फायदा होगा। [caption id="attachment_364754" align="alignnone" ] PEACS Media News24 Opinion Poll Survey[/caption] [caption id="attachment_364755" align="alignnone" ] PEACS Media News24 Opinion Poll Survey[/caption] शिवराज सिंह सबसे ज्यादा लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मध्य प्रदेश में मौजूदा समय के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं। उन्हें 44.2 फीसदी लोग पसंद करते हैं। इसके बाद कमलनाथ का नंबर है। उन्हें 44.1 फीसदी लोग मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। [caption id="attachment_364756" align="alignnone" ] PEACS Media News24 Opinion Poll Survey[/caption] नीचे 8 स्लाइड में देखिए पूरा सर्वे  [caption id="attachment_364757" align="alignnone" ] PEACS Media News24 Opinion Poll Survey[/caption] [caption id="attachment_364758" align="alignnone" ] PEACS Media News24 Opinion Poll Survey[/caption] [caption id="attachment_364759" align="alignnone" ] PEACS Media News24 Opinion Poll Survey[/caption] [caption id="attachment_364760" align="alignnone" ] PEACS Media News24 Opinion Poll Survey[/caption] [caption id="attachment_364761" align="alignnone" ] PEACS Media News24 Opinion Poll Survey[/caption] [caption id="attachment_364762" align="alignnone" ] PEACS Media News24 Opinion Poll Survey[/caption] [caption id="attachment_364763" align="alignnone" ] PEACS Media News24 Opinion Poll Survey[/caption] [caption id="attachment_364764" align="alignnone" ] PEACS Media News24 Opinion Poll Survey[/caption]

भाजपा ने घोषित किए 78 उम्मीदवार

मध्य प्रदेश में भाजपा ने 39-39 की दो प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। अब तक कुल 78 उम्मीदवारों के नाम तय हुए हैं। बीजेपी ने मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में 9 सांसदों को भी टिकट दिया है। इनमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जैसा बड़ा चेहरा शामिल है। वहीं, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है। हालांकि अन्य पार्टियों ने अभी अपने कैंडिडेट्स का नाम एनाउंस नहीं किया है।

2018 में कांग्रेस को मिली थी सत्ता, मगर डेढ़ साल चली

2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता मिली थी। कांग्रेस को 114 सीटें हासिल हुई थी, जबकि भाजपा 56 सीटों के नुकसान के साथ 109 पर सिमट गई थी। बसपा को दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी। यह ऐसा मौका था जब कांग्रेस ने 15 साल बाद भाजपा ने सत्ता छीनी थी। लेकिन महज डेढ़ साल सरकार चला गई। भाजपा उलटफेर करते हुए फिर से सत्ता पर काबिज हो गई थी। उलटफेर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अहम रोल निभाया था। भाजपा ने इसका उन्हें इनाम भी दिया। यह भी पढ़ें: PEACS Media-News 24 का भरोसेमंद Survey: छत्तीसगढ़ में BJP को बड़ा झटका, कांग्रेस को 55-60 सीटें मिलने का अनुमान


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.