---विज्ञापन---

टेकऑफ से पहले पटना-बेंगुलरु फ्लाइट की विंग्स में आई खराबी, खतरे में आ गई 142 यात्रियों की जान

Spicejet Flights Malfunction: पटना से बेंगलुरु से जा रही स्पाइसजेट की उड़ान में टेकऑफ से पहले खराबी आ गई। इसके बाद यात्रियों को उतारकर उड़ान को ठीक किया गया ।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 23, 2023 08:45
Share :
SpiceJet sends 150 cabin crew members on leave

Spicejet Flights Malfunction: पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। जब पटना से बेंगलुरु जा रही स्पाइस जैट की उड़ान एसजी-532 में टेकऑफ से पहले खराबी आ गई। उड़ान के रनवे पर जाने से पहले ही गड़बड़ी का अहसास हुआ। इस कारण उड़ान को रोक दिया गया। इसके बाद उड़ान में बैठे यात्री सहम गए। बाद में उसमें सवार पैंसेजर्स को उतारा गया। उड़ान में कुल 142 यात्री सवार थे।

पूरी फ्लाइट को खाली कराने के बाद उसकी जांच की गई। करीब 5 घंटे बाद फ्लाइट ने उड़ान भरी। स्पाइस जेट की इस फ्लाइट को शाम 6ः40 पर उड़ान भरना था लेकिन खराबी के चलते रात 11 बजे सभी यात्रियों ने बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी। स्पाइसजेट की मानें तो उड़ान संख्या एसजी-532 पटना से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन टेकऑफ से पहले विंग्स के मूवमेंट में दिक्कत आ रही थी इसलिए टेकऑफ कैंसिल करना पड़ा। इसके बाद उड़ान में सवार यात्रियों को उतार कर खराबी ठीक की गई।

---विज्ञापन---

पांच घंटे बाद ठीक हुई फ्लाइट

बता दें कि स्पाइस जेट की यह फ्लाइट पहले बेंगुलरु से पटना आती है इसके बाद यही वापस बेंगुलरु भी जाती है। फ्लाइट को रनवे पर ले जाने के बाद पायलट को राइट विंग्स में खराबी का पता चला। इसके बाद पायलट ने इसकी सूचना एटीएस को दी। इसके बाद फ्लाइट को साइड में लगाकर यात्रियों को उतारा गया। रात में 11 बजकर 5 मिनट पर फ्लाइट ने बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 23, 2023 08:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें