Parliament special session Remove word India Indian Constitution: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे कांग्रेस समेत 28 राजनीतिक दलों को नरेन्द्र मोदी सरकार बड़ा झटका देने की तैयारी में है। मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 18 से 22 सितंबर तक चलने वाले संसद के विशेष सत्र के दौरान कई शब्दों को हटाने की तैयारी में है, जो गुलामी से जुड़े हैं। इनमें INDIA शब्द भी है, जिसे बिल लाकर हटाया जा सकता है।
इस बाबत संसद के विशेष सत्र में एक बिल लाने की तैयारी है। इसके साथ ही आधिकारिक रूप से INDIA शब्द भारत देश के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। लोकसभा सत्र के दौरान इस बाबत बिल आया और पास हो गया तो कांग्रेस समेत उन 28 दलों को लोकसभा चुनाव में झटका लगेगा, जो INDIA गठबंधन तहत चुनाव लड़ने वाले हैं।
---विज्ञापन---
मध्य प्रदेश में रैली से पहले मोदी सरकार वार को तैयार
दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन (INDIA) बना है। इस गठबंधन की तीन बैठकें क्रमश: बिहार, कर्नाटक और मुंबई में हो चकी हैं। आगामी बैठक मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रस्तावित है, जहां पर कई और रणनीतिक खुलासे होने हैं। यहां तक कि INDIA गठबंधन की रैली भी आयोजित होनी है।
---विज्ञापन---
INDIA को भारत करने में खर्च होंगे हजारों करोड़ रुपये
उधर, जानकारों का कहना है कि अगर INDIA शब्द हटाया गया तो हजारों करोड़ रुपये सरकारी संस्थानों के नाम बदलने में खर्च होंगे, क्योंकि देश कई सरकार संगठन हैं, जिनके नाम में INDIA शब्द जुड़ा है, जैसे Team India। यहां तक कि देश में लाखों की संख्या में प्राइवेट संस्थान हैं, जिनके नाम INDIA से शुरू होते हैं। उधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार भारत के संविधान से 'इंडिया' शब्द को हटा सकती है। इसको लेकर विशेष सत्र में बिल लाया जाना तय है।दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, घर बैठे बनवाना चाहते हैं बर्थ सर्टिफिकेट तो पहले जान लें 4 जरूरी बात
El Nino क्या है, जिसने 2 करोड़ दिल्लीवालों की बढ़ा दी मुश्किल! एनसीआर के लोगों के भी छुड़ाए पसीने