---विज्ञापन---

कांग्रेस समेत 28 राजनीतिक दलों को झटका देने की तैयारी में मोदी सरकार, बन गया प्लान!

Parliament special session Remove word India Indian Constitution: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे कांग्रेस समेत 28 राजनीतिक दलों को नरेन्द्र मोदी सरकार बड़ा झटका देने की तैयारी में है। मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 18 से 22 सितंबर तक चलने वाले संसद के विशेष सत्र के दौरान कई शब्दों को हटाने की तैयारी […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Sep 5, 2023 18:29
Share :
Parliament special session
Parliament special session

Parliament special session Remove word India Indian Constitution: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे कांग्रेस समेत 28 राजनीतिक दलों को नरेन्द्र मोदी सरकार बड़ा झटका देने की तैयारी में है। मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 18 से 22 सितंबर तक चलने वाले संसद के विशेष सत्र के दौरान कई शब्दों को हटाने की तैयारी में है, जो गुलामी से जुड़े हैं। इनमें INDIA शब्द भी है, जिसे बिल लाकर हटाया जा सकता है।

इस बाबत संसद के विशेष सत्र में एक बिल लाने की तैयारी है। इसके साथ ही आधिकारिक रूप से INDIA शब्द भारत देश के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। लोकसभा सत्र के दौरान इस बाबत बिल आया और पास हो गया तो कांग्रेस समेत उन 28 दलों को लोकसभा चुनाव में झटका लगेगा, जो INDIA गठबंधन तहत चुनाव लड़ने वाले हैं।

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश में रैली से पहले मोदी सरकार वार को तैयार

दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन (INDIA) बना है। इस गठबंधन की तीन बैठकें क्रमश: बिहार, कर्नाटक और मुंबई में हो चकी हैं। आगामी बैठक मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रस्तावित है, जहां पर कई और रणनीतिक खुलासे होने हैं। यहां तक कि INDIA गठबंधन की रैली भी आयोजित होनी है।

INDIA को भारत करने में खर्च होंगे हजारों करोड़ रुपये

उधर, जानकारों का कहना है कि अगर INDIA शब्द हटाया गया तो हजारों करोड़ रुपये सरकारी संस्थानों के नाम बदलने में खर्च होंगे, क्योंकि देश कई सरकार संगठन हैं, जिनके नाम में INDIA शब्द जुड़ा है, जैसे Team India। यहां तक कि देश में लाखों की संख्या में प्राइवेट संस्थान हैं, जिनके नाम INDIA से शुरू होते हैं।

---विज्ञापन---

उधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार भारत के संविधान से ‘इंडिया’ शब्द को हटा सकती है। इसको लेकर विशेष सत्र में बिल लाया जाना तय है।

दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, घर बैठे बनवाना चाहते हैं बर्थ सर्टिफिकेट तो पहले जान लें 4 जरूरी बात

यह भी गौर करने वाली बात है कि संसद के 5 दिवसीय विशेष सत्र के दौरान क्या-क्या बिल पेश किए जाएंगे, इसके बारे में खुलासा नहीं हुआ है। बावजूद इसके माना जा रहा है कि INDIA समेत कई अन्य शब्द भारत के संविधान से हटाए जा सकते हैं। इसके लिए बिल लाने पर विचार किया जा रहा है।

El Nino क्या है, जिसने 2 करोड़ दिल्लीवालों की बढ़ा दी मुश्किल! एनसीआर के लोगों के भी छुड़ाए पसीने

कई शब्दों को भाजपा बता चुकी है गुलामी का प्रतीक

यहां पर बता दें कि मानूसन सत्र के दौरान INDIA गठबंधन बनने पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इस शब्द को गुलामी का प्रतीक बताते हुए कटाक्ष किया था। कई नेताओं ने कहा था कि यह शब्द गुलामी का प्रतीक है।  भाजपा नेताओं ने कहा था कि ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन नेशनल कांग्रेस को अंग्रेजों ने बनाया था, इसलिए इन शब्दों में गुलामी का भान होता है।

प्रेसिडेंड ऑफ इंडिया के स्थान पर प्रेसिडेेंट ऑफ भारत

इस बारे में ताजा अपडेट यह है कि केंद्र में सत्तासीन नरेन्द्र मोदी सरकार ने संविधान से INDIA नाम हटा दिया है, अब इसके स्थान पर भारत लिखा जाएगा। दरअसल, राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी जी-20 डिनर के लिए आमंत्रण में मेजबान के तौर पर प्रेसिडेंड ऑफ इंडिया के स्थान पर प्रेसिडेेंट ऑफ भारत लिखा है।

विपक्ष का आरोप, INDIA से डरे मोदी

इस पर कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि यह सरासर संविधान के खिलाफ है। उधर, इस पर कांग्रेस के बाद INDIA गठबंधन की सहयोगी आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यह विपक्ष के डर के चलते किया गया है।

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Sep 05, 2023 07:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें