Parliament Session Live: संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण का आज 10वां दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। सांसद की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
पिछले नौ दिन में संसद की ज्यादातर कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। आज भी संसद की कार्यवाही नहीं चल सकी है। कार्यवाही शुरू होते ही जैसे आसार थे, राहुल गांधी की सदस्यता के मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी। ल
लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में भी विपक्ष सांसदों ने राहुल गांधी के निलंबन का मुद्दा और जेपीसी की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
दरअसल राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल सरकार के प्रति और ज्यादा हमलावर हो गए हैं। वहीं बीजेपी ने भी अपने रूख पर अड़ी है। बीजेपी लगातार राहुल गांधी की माफी की मांग पर अड़ी है। इसके साथ ही कई पार्टियां भी सीबीआई-ईडी के दुरुपयोग को लेकर सरकार पर हमलावर है।
ताजा अपडेट (Parliament Session Live Update) ...
विपक्षी सांसदों के विरोध के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक और लोकसभा आज शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
संसद में राहुल गांधी के मुद्दे पर हंगामे के आसार के बीच सरकार की रणनीति क्या होगी, इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी वरिष्ठ मंत्रियों के साथ की। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर के साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे।
संसद भवन में विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक की। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम उन सभी लोगों का धन्यावद करते हैं जो हमारे समर्थन में आए हुए हैं।
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में कांग्रेस सांसद काले कपड़े पहन कर संसद में आएंगे। कांग्रेस ने विपक्षी दलों के सांसदों से भी काला कपड़ा पहनकर आने की अपील की है।
संसद में जारी गतिरोध को देखते हुए बीजेपी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया। व्हिप में बीजेपी सांसदों से सोमवार और मंगलवार दोनों दिन सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने अडानी समूह के मुद्दे पर जांच करने के लिए जेपीसी के गठन में सरकार की विफलता के मुद्दे पर बात करने के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस के निलंबन की मांग की है।
कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने राहुल गांधी के निलंबन और अडानी के मामले पर चर्चा करने के लिए नोटिस दिया है। कांग्रेस राहुल गांधी के निलंबन और अडानी मुद्दे पर जेपीसी की जांच बिठाने के लिए चर्चा की मांग कर रही है।
संसद में आज तीसरे हफ्ते भी सदन में हंगामे के आसार हैं। विपक्ष दल जहां अडानी के मुद्दे पर जेपीसी की मांग पर अड़ा है, वहीं सत्ताधारी बीजेपी राहुल गांधी से उनके लंदन में दिए बयान पर माफी की मांग कर रही हैं।
संसद में लगातार गतिरोध जारी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी-अपनी मांगों पर अड़ा है। इस बीच राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने का मुद्दा और गरम हो गया है। राहुल गांधी के निलंबन के बाद कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां और भी हमलावर हो गई हैं। वहीं बीजेपी ने भी पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है। बीजेपी लंदन में राहुल गांधी के दिए बयान पर माफी की मांग पर अड़ी है। ऐसे में राहुल गांधी और अडानी को मुद्दे को लेकर आज भी संसद में हंगामे के कारण कार्रवाही स्थगित करनी पड़ी है।
इससे पहले रविवार (26 March) को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद सरकार के खिलाफ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ सत्याग्रह करके सरकार का विरोध किया था।
इसके साथ ही कई विपक्षी पार्टियां सीबीआई-ईडी के दुरुपयोग को लेकर भी सरकार पर हमलावर है। इस मसले को लेकर कई विपक्षी पार्टियों के सांसद संसद भवन से ईडी दफ्तर तक मार्च निकालने की कोशिश भी कर चुके हैं। हालांकि धारा 144 लगे होने का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस ने उन लोगों को विजय चौक पर ही रोक दिया था।
औरपढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें