Parliament Security Breach: ‘इतिहास में दर्ज हो गई जींद की बेटी’, नीलम के समर्थन में खाप और किसान संगठन
Parliament Security Breach: Jind Khap farmer organizations in support of Neelam
विशाल एंग्रीश, चंडीगढ़:
Parliament Security Breach Accused Neelam: संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक सामने आई। संसद हमले 2001 की बरसी के दिन कुछ युवाओं ने संसद के अंदर और बाहर स्मोक स्प्रे कर सुरक्षा से खिलवाड़ किया। इसे अंजाम देने वाले कुल 6 आरोपी बताए जा रहे हैं। जिसमें से एक आरोपी सागर शर्मा लखनऊ का रहने वाला है, दूसरा आरोपी मनोरंजन डी कर्नाटक, तीसरा महाराष्ट्र के लातूर का अमोल शिंद और चौथी आरोपी हरियाणा के जींद की नीलम बताई जा रही है। नीलम के पक्ष में खाप पंचायतें और किसान संगठन खड़े हो गए हैं।
नीलम ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया। जब उसे पुलिस ले जाने लगी तो उसने महिला अत्याचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दे की बात की। इसके बाद जींद में खापें और किसान संगठन नीलम के घर पहुंच गए। उन्होंने नीलम का समर्थन करते हुए कहा कि उसने कोई गलत काम नहीं किया। जींद की बेटी का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है।
हम नीलम और उसके पूरे परिवार के साथ हैं। किसान संगठन के लोगों ने आगे कहा कि नीलम ने जो किया, सही किया। वहीं खापों का कहना है कि जल्द से जल्द नीलम को रिहा किया जाए। खापों ने नीलम को रिहा न करने की स्थिति में जींद में पंचायत बुलाकर मंथन करने की बात कही है।
खापों का कहना है कि नीलम पढ़ी-लिखी और सभ्य लड़की है। उसने किसान कानूनों के खिलाफ भी प्रदर्शन किया था। वह अक्सर किसानों के धरने में जाती थी। इसके अलावा जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों के धरने में भी वह शामिल हुई थी। नीलम की मां का कहना है कि वह बेरोजगारी से परेशान है।
हमने उसे हिसार में पढ़ाई के लिए भेजा था। सूत्रों के मुताबिक, सभी आरोपी भगत सिंह और अंबेडकर फैन क्लब से जुड़े हैं। वे एक-दूसरे को करीब 2 साल से जानते हैं। सभी ने गुरुग्राम के एक फ्लैट में मिलकर इसकी योजना बनाई थी।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की जीवनी लिख चर्चा में आए थे प्रताप सिम्हा, संसद की सुरक्षा में चूक से सांसद पर उठा सवाल
ये भी पढ़ें: ‘बेरोजगारी से तंग थी बेटी’, संसद के बाहर स्प्रे करने वाली आरोपी की मां का बयान
ये भी पढ़ें: संसद में घुसे शख्स की 11 सांसदों ने की जमकर धुनाई, बाल पकड़कर लगाई मार, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें: 22 साल पहले संसद में 30 मिनट तक चली थीं ताबड़तोड़ गोलियां, बरसी के दिन फिर हुई सुरक्षा में बड़ी चूक
ये भी पढ़ें: दो लोगों ने संसद को किया धुआं-धुआं
ये भी पढ़ें: Parliament Security Breach: इंटेलिजेंस ब्यूरो कर रहा सुरक्षा में सेंध लगाने वालों से पूछताछ, आरोपियों के घर भेजी गई टीम
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने उठाए संसद की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, लोकसभा स्पीकर बिड़ला ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.