Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

PM Modi Speech: ‘जब मैंने लाल चौक पर तिरंगा फहराया था, तब दुश्मन भी बंदूक-बारूद से दे रहे थे सलामी’, संसद में पीएम मोदी

Parliament Budget Session: पीएम मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर जवाब दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने स्पीच में विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। वहीं, हंगामे पर स्पीकर के टोकने पर मोदी के भाषण से पहले विपक्ष ने वॉकआउट किया।

Parliament Budget Session Live

  • पीएम मोदी ने कहा कि पिछली शताब्दी के उत्तरार्ध में मैं भी जम्मू-कश्मीर में यात्रा लेकर चला था। तब आतंकवादियों ने पोस्टर लगाए थे कि हिम्मत है तो यहां आकर तिरंगा फहराओ। मैंने तब जम्मू में भऱी सभा में कहा था कि आतंकवादी कान खोलकर सुन लें, 26 जनवरी को ठीक 11 बजे मैं लाल चौक पहुंचूंगा। उन्होंने कहा 26 जनवरी को ठीक 11 बजे मैं लाल चौक पहुंचूंगा, बिना सुरक्षा, बिना बुलेट प्रूफ जैकेट आऊंगा और फैसला लाल चौक पर होगा कि किसने अपनी मां का दूध पिया है?
  • जब श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा फहराया, तब मीडिया के लोग सवाल करने लगे कि पहले यहां ऐसे नहीं होता था। आज वहां ऐसी शांति है कि वहां चैन से जा सकते हैं। अखबारों में खबर आई थी, जिस पर ध्यान नहीं गया होगा। लोग टीवी में चमकने की कोशिश में लगे थे। उसी समय श्रीनगर के अंदर दशकों बाद थिएटर हाउसफुल हो गए और अलगाववादी दूर-दूर तक नहीं दिख रहे थे।

और पढ़िए ओडिशा: स्वास्थ्य मंत्री की हत्या का मामला, आरोपी गोपाल कृष्ण दास को पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों में हार्वर्ड स्टडी का बड़ा क्रेज है। एक नेता ने कहा था हार्वर्ड में स्टडी होगी। हार्वर्ड में स्टडी हो चुकी है। इस स्टडी का टॉपिक है द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ कांग्रेस पार्टी।
  • उन्होंने शायराना हमला बोलते हुए दुष्ययंत कुमार की पंक्तियां पढ़ी और कहा कि पैरों के नीचे जमीन नहीं है लेकिन इन्हें यकीन नहीं है। विपक्ष की एकता पर भी पीएम नरेंद्र मोदी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष का गीत है- मिले सुर मेरा तुम्हारा। यह एकता ईडी की वजह से हो गई है। ईडी की जांच इन लोगों को एक मंच पर ले आई है।
  • पीएम मोदी ने कहा निराशा में डूबे हुए कुछ लोग इस देश की प्रगति को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें भारत के लोगों की उपलब्धियां ही नहीं दिखती हैं। बीते 9 सालों में देश में 90 हजार स्टार्टअप्स खड़े हुए हैं। इतने कम समय में और कोरोना के विकट काल में 108 यूनिकॉर्न बने हैं। एक यूनिकॉर्न का मतलब 6 से 7 हजार करोड़ रुपये तक की वैल्यू होती है।
  • पीएम ने कहा- आज भारत दुनिया में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के मामले में दूसरे नंबर पर आ गया है। घरेलू विमान यात्रियों के मामले में हम तीसरे नंबर पर आ गए हैं। रिन्युएबल एनर्जी के मामले में हम दुनिया में चौथे नंबर पर हैं। स्पोर्ट्स के मामले में भारत के खिलाड़ी अपना सामर्थ्य दिखा रहे हैं। पहली बार हायर एजुकेशन में एनरोलमेंट 4 करोड़ से ज्यादा हो गई है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि संकट के माहौल में देश को जैसे संभाला, पूरा देश आत्मविश्वास भरा हुआ है।140 करोड़ लोगों का सामर्थ्य चुनौती से भरा हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति देश की बहन बेटियों को प्रेरणा हैं। राष्ट्रपति ने आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाया।
  • पीएम मोदी ने कहा कि सदन में हंसी मजाक चलता रहता है लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि आज हम गौरव के पल जी रहे हैं। राष्ट्रपति ने जो बातें कहीं वो 140 करोड़ देशवासियों के लिए सेलिब्रेशन जैसा है। एक तरफ महामारी, दूसरी ओर युद्ध की स्थिति, चूनौतियों के बिना जीवन नहीं होता। चूनौतियां आती रहती हैं और चूनौतियों के बिना जिवन क्या?
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में पहुंच गए हैं। पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे।
  • लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। पीएम मोदी का संबोधन जय श्रीराम के नारे के साथ शुरू हुआ। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में राष्ट्रपति का अभिनंदन किया और कहा कि हम करोड़ो देशवासियों का विजनरी भाषण में मार्गदर्शन किया है।

राहुल ने कहा था कि 2014 में एक जादू शुरू हुआ और अडाणी अमीरों की लिस्ट में 609 नंबर से दूसरे पर आ गए। राहुल गांधी के भाषण पर बीजेपी के नेताओं ने नाराजरी जाहिर की थी।

और पढ़िए पीएम मोदी 10 फरवरी को यूपी-महाराष्ट्र का दौरा करेंगे, इन नए प्रोजेक्ट्स को दिखाएंगे हरी झंडी

लोकसभा में उठा अडाणी का मुद्दा

मंगलवार को लोकसभा में अडाणी ग्रुप से जुड़े मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। राज्यसभा में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडाणी समूह को लेकर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग की।

और पढ़िए देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -