संसद का बजट सत्र आज यानी शुक्रवार को फिर से शुरू होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट 2025-2026 में सुधार पर भाषण देंगी। इसे लेकर संसद की कार्यसूची जारी की गई है, जिसके अनुसार 11 बजे से संसद की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट से लेकर प्रेजेंटेशन तक कई अहम चीजों पर चर्चा करेंगी।
सांसदों को जारी हुआ व्हिप
संसद सत्र शुरू होने के पहले बीजेपी ने व्हिप जारी करते हुए सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने का आदेश दिया है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी व्हिप जारी करके सांसदों को मौजूद रहने के लिए कहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार आज गिलोटिन का इस्तेमाल करके बजट पास कर सकती है।
यह भी पढ़ें- ‘बच्चे पैदा नहीं करना चाहती बीवी’; दुखड़ा लेकर थाने पहुंचा बेंगलुरु का इंजीनियर पति
गिलोटिन का होगा इस्तेमाल?
बता दें कि गिलोटिन के अंतर्गत पर बजट पर चर्चा नहीं होगी। इसकी बजाए बजट को सीधे पास करवाया जाएगा। गिलोटिन यह संसदीय प्रणाली का हिस्सा है, जिसके तहत किसी भी विधेयक को बिना चर्चा के पास किया जा सकता है। विधेयक को जल्द पारित करवाने के लिए सरकार संसद में गिलोटिन का इस्तेमाल करती है।
विपक्ष के हंगामें के आसार
बीजेपी ने 3 लाइन का व्हिप जारी करके सांसदों को सूचित किया है कि आज संसद में बजट अनुदान पर विचार होगा। ऐसे में सभी सांसदों की उपस्थिति अनिवार्य है। हालांकि अगर सरकार गिलोटिन का इस्तेमाल करती है तो विपक्ष भी हंगामा कर सकता है। आज सभी की नजरें संसद की कार्रवाई पर होंगी।
अनुदान पर मतदान
संसद की कार्यसूचि के अनुसार आज सदन में जल शक्ति मंत्रालय, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुदानों पर चर्चा होगी, जिसके बाद इस पर मतदान करवाया जाएगा।