Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पाकिस्तान की फतह-1 मिसाइल का मलबा श्रीनगर की डल झील में मिला! ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुआ था विस्फोट

Srinagar News: श्रीनगर की डल झील की साफ-सफाई कर रहे मजदूरों को रविवार को एक मिसाइल का टुकड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. मजदूरों ने उसे झील से बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी.

झील से मिला मलबा

Srinagar News: श्रीनगर की डल झील की साफ-सफाई कर रहे मजदूरों को रविवार को एक मिसाइल का टुकड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. मजदूरों ने उसे झील से बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और सेना ने भी झील से निकले टुकड़े की जांच की. प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि यह टुकड़ा पाकिस्तान की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के समय चलाई गई मिसाइल का टुकड़ा है. झील से बरामद हुए खोल को फिलहाल पुलिस को सौंप दिया गया है.

पाकिस्तान के फतह-1 मिसाइल का बताया जा रहा मलबा

इस साल श्रीनगर के पहलगांव में भारतीय पर्यटकों पर आंतकियों ने कायराना हमला कर दिया था. हमले में कई नागरिकों की मौत हो गई थी. इसके जवाब में भारत की तरफ से एक मजबूत ऑपरेशन चलाया गया था. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आंतकी कैंपो को निशाना बनाकर कार्रवाई की गई थी. इसी दौरान पाकिस्तान की तरफ से भी कई मिसाइल छोड़े गए थे. बताया जा रहा है कि रविवार को डल झील की सफाई के दौरान मिला टुकड़ा पाकिस्तान द्वारा छोड़े गए फतह-1 मिसाइल का ही मलबा है. फिलहाल उसकी जांच के करने के लिए झील से मिले टुकड़े को पुलिस को सौंप दिया गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘पाकिस्तानी आतंकी ने रोते-रोते सुनाई आपबीती’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी

---विज्ञापन---

10 मई को हुए शहर में कई जगह विस्फोट

बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीती 10 मई को श्रीनगर की डल झील में एक संदिग्ध वस्तु गिरी थी. इस दौरान हुए काफी तेज विस्फोट से लोग दहल गए थे. झील की सतह से धुंआ भी उठता हुआ देखा गया था. हालाकि अभी तक यह पूरी तरह से साफ नहीं है कि डल झील में गिरी चीज क्या थी. बताया गया है कि 10 मई को शहर के अन्य इलकों में भी विस्फोट हुए थे और बहारी इलाकें में एक सदिग्ध वस्तु मिली थी. माना जा रहा है कि उसी दौरान यह मिसाइल डल झील में जा गिरा होगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी संगठनों की नई चाल, KPK में शिफ्ट हुए जैश और हिजबुल के ठिकाने


Topics:

---विज्ञापन---