देश में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। इसे लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। भारत सरकार द्वारा सिंधु जल समझौता स्थगित करने से पाकिस्तान बौखला गया। इसे लेकर पाकिस्तान के नेता और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल संधि के निलंबन पर भड़काऊ भाषण दिया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उनके इस बयान पर करारा जवाब दिया।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पंजाब के मोहाली में बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनसे कहिए कि अपनी मानसिक स्थिति की जांच करा लें, वे किस तरह के बयान दे रहे हैं। बहुत हो गया। पहले हमारी सरकारें इनकी ऐसी हरकतों पर टॉलरेंस दिखाती थीं, लेकिन अब यह सब बर्दाश्त नहीं करेंगे। पीएम मोदी ने बिहार में जो कहा, उसे देखिये। आने वाले कुछ दिन इंतजार कीजिए।
यह भी पढे़ं : ‘…सबक सिखाना जरूरी’, पाकिस्तान से तनाव के बीच RSS चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान
पहलगाम हमले पर क्या बोले पुरी?
हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा कि उन्होंने बिलावल भुट्टो का बयान सुना, उन्हें कहीं पानी में कूदने के लिए कहो। खैर, जब पानी ही नहीं होगा तो वे कैसे कूदेंगे? उन्होंने पहलगाम हमले पर कहा कि पहलगाम की घटना स्पष्ट रूप से पड़ोसी राज्य द्वारा किया गया सीमा पार आतंकवादी हमला है और वे इसकी जिम्मेदारी ले रहे हैं। पहले की तरह अब कोई भी बिजनेस नहीं होगा। जैसा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और यह तो बस शुरुआत है। आतंकवादी जीवन के सबसे मौलिक अधिकार को छीन लेते हैं। पूरी दुनिया इसकी निंदा कर रही है। पाकिस्तान न सिर्फ एक दुष्ट राज्य है, बल्कि यह एक ऐसा देश है जो अंतिम चरण में पहुंच चुका है।
बिलावल भुट्टो ने दिया भड़काऊ बयान
आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि सिंधु नदी में हमारे देश का पानी बहेगा या फिर उनका खूब बहेगा। सिंधु हमारी आवाम का है और आगे भी रहेगा। भारत की ओर से सिंधु जल संधि एक झटके में नहीं तोड़ा जा सकता है। इसे पाकिस्तान नहीं मानता है। हजारों साल से पाकिस्तान इस नदी का वारिस है।
यह भी पढे़ं : पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरियों का ‘खुफिया ठिकाना’, सामने आया Video