TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

लाल चौक पर लगे काले झंडे, लोग बोले- कुरान में लिखा है सजा जरूर मिलेगी

Jammu-Kashmir: लाल चौक में स्थानीय लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों पर काले झंडे लगाकर पहलगाम हमले की निंदा की। लोगों ने न्यूज 24 से बात की। उन्होंने कहा कि जिसने भी किया वो इंसान नहीं हो सकता है।

Black flags
पंकज शर्मा, जम्मू-कश्मीर Jammu-Kashmir: पहलगाम आतंकी हमले का देशभर में विरोध हो रहा है। गुरुवार को कश्मीर के लाल चौक पर स्थानीय दुकानदारों पर दुकानों के ऊपर काले झंडे लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया है। इस दौरान दुकानदारों ने न्यूज 24 से बात कर अपने गुस्से को जाहिर किया है। उन्होंने इसे कश्मीरियत का कत्ल बताया है। खुद का ही कोई धर्म नहीं हो सकता कश्मीर का दिल कहलाने वाले लाल चौक में स्थानीय लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों पर काले झंडे लगाकर पहलगाम हमले की निंदा की। लोगों ने न्यूज 24 से बात की। उन्होंने कहा कि जिसने भी किया वो इंसान नहीं हो सकता है। पर्यटकों का धर्म पूछने वालों का खुद का ही कोई धर्म नहीं हो सकता है। ऐसे लोग शैतान होते हैं। कुरान में लिखा है सजा जरूर मिलेगी लाल चौक में गुरुवार को दुकानों पर काले झंडे लगे दिखे, मकसद देशभर से आने वाली टूरिस्ट्स का हौसला बढ़ाना था। यही नहीं दुकानदारों ने कहा कि वह पता नहीं कौन सी दुनिया से आया होगा जिसने ये गुनाह किया हैं। वो इंसान नहीं होगा। दुकानदानों ने कहा कि कुरान में निर्दोष लोगों को मारने वाले को सजा जरूर मिलती हैं ऐसे लिखा गया हैं। मक्का मार्केट में भी लगे काले झंडे एक दुकानदार ने बात करते-करते आंसू बहाते हुए कहा कि कश्मीरियत का कत्ल करने वालों को सजा जरूर मिलनी चाहिए। वहीं लाल चौक पर विरोध प्रदर्शन में कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भी शामिल हुई, जबकि मक्का मार्केट में काले झंडे फहराए गए।


Topics:

---विज्ञापन---