जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले को लेकर एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है, जिस पर कल यानी गुरुवार को सुनवाई होगी। याचिका में पहलगाम हमले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग के गठन की मांग की गई है। इसके अलावा याचिका में केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर, सीआरपीएफ, NIA को घाटी के टूरिस्ट इलाकों में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश देने की मांग भी गई है। याचिका में कहा गया है कि कोर्ट केंद्र सरकार को निर्देश दे कि वह इस हमले की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए SIT का गठन करे।
यह भी पढ़ें:‘कश्मीर के नहीं लगते, हिंदू हो क्या?…’; पहलगाम हमले से 1 दिन पहले संदिग्ध आतंकी को लेकर बड़ा खुलासा
याचिकाकर्ताओं में फतेश कुमार शाहू, जम्मू कश्मीर के रहने वाले मोहम्मद जुनैद और विक्की कुमार शामिल हैं। बता दें कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें 25 पर्यटक थे। सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछा, आईडेंटिटी कार्ड चेक किए, इसके बाद उनके ऊपर फायरिंग की। मृतकों में 2 विदेशी लोग भी शामिल थे। हमले के बाद एक बार फिर जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। अब जनहित याचिका में टूरिस्टों की सुरक्षा को लेकर डिमांड की गई है।
The Supreme Court will hear tomorrow, 1st May a PIL (public interest litigation) plea seeking constitution of a judicial commission over the April 22 #PahalgamTerroristAttack.
---विज्ञापन---The plea also seeks directions to the Central government and the Union Territory of Jammu & Kashmir for…
— ANI (@ANI) April 30, 2025
गर्मियों में अधिक आते हैं टूरिस्ट
याचिका में मांग की गई है कि गर्मियों के मौसम में कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में अधिक टूरिस्ट आते हैं। उनकी सुरक्षा के लिए आदेश जारी किए जाएं। उन स्थानों पर अधिक फोर्स तैनात की जाए, जहां टूरिस्ट अधिक आते हैं। वहीं, घाटी के ऊपरी इलाकों में उचित चिकित्सा सुविधाएं स्थापित की जाएं ताकि आपात स्थिति में लोगों को सुविधा मुहैया करवाई जा सके। ऐसे हमले कश्मीर की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं, क्योंकि घाटी से टूरिस्ट मुंह मोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:गर्मी बढ़ने के साथ ही दिल्ली में शुरू हुई पानी की किल्लत, सीएम रेखा गुप्ता ने जारी किए ये आदेश
Reported By