---विज्ञापन---

देश

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, कल होगी सुनवाई

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। कोर्ट में 3 लोगों ने याचिका दायर की है। बता दें कि पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात सामने आई है, जिसके बाद केंद्र सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं।

Author Reported By : Prabhakar Kr Mishra Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 30, 2025 20:35
supreme court

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले को लेकर एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है, जिस पर कल यानी गुरुवार को सुनवाई होगी। याचिका में पहलगाम हमले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग के गठन की मांग की गई है। इसके अलावा याचिका में केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर, सीआरपीएफ, NIA को घाटी के टूरिस्ट इलाकों में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश देने की मांग भी गई है। याचिका में कहा गया है कि कोर्ट केंद्र सरकार को निर्देश दे कि वह इस हमले की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए SIT का गठन करे।

यह भी पढ़ें:‘कश्मीर के नहीं लगते, हिंदू हो क्या?…’; पहलगाम हमले से 1 दिन पहले संदिग्ध आतंकी को लेकर बड़ा खुलासा

---विज्ञापन---

याचिकाकर्ताओं में फतेश कुमार शाहू, जम्मू कश्मीर के रहने वाले मोहम्मद जुनैद और विक्की कुमार शामिल हैं। बता दें कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें 25 पर्यटक थे। सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछा, आईडेंटिटी कार्ड चेक किए, इसके बाद उनके ऊपर फायरिंग की। मृतकों में 2 विदेशी लोग भी शामिल थे। हमले के बाद एक बार फिर जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। अब जनहित याचिका में टूरिस्टों की सुरक्षा को लेकर डिमांड की गई है।

गर्मियों में अधिक आते हैं टूरिस्ट

याचिका में मांग की गई है कि गर्मियों के मौसम में कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में अधिक टूरिस्ट आते हैं। उनकी सुरक्षा के लिए आदेश जारी किए जाएं। उन स्थानों पर अधिक फोर्स तैनात की जाए, जहां टूरिस्ट अधिक आते हैं। वहीं, घाटी के ऊपरी इलाकों में उचित चिकित्सा सुविधाएं स्थापित की जाएं ताकि आपात स्थिति में लोगों को सुविधा मुहैया करवाई जा सके। ऐसे हमले कश्मीर की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं, क्योंकि घाटी से टूरिस्ट मुंह मोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:गर्मी बढ़ने के साथ ही दिल्ली में शुरू हुई पानी की किल्लत, सीएम रेखा गुप्ता ने जारी किए ये आदेश

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

Reported By

Prabhakar Kr Mishra

First published on: Apr 30, 2025 08:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें