TrendingVenezuelaimd weather forecastBMC Election

---विज्ञापन---

हर्ष गुप्ता, सुरिंदर सिंह…, सेना के इन जवानों ने डिजाइन किया था ऑपरेशन सिंदूर का LOGO

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लाॅन्च किया था। दुनिया में अब ये LOGO भारत की आतंकवाद के विरूद्ध निर्णायक कार्यवाही का प्रतीक बन गया है। ऐसे में आइये मिलते हैं इस LOGO को डिजाइन करने वाले भारतीय जवानों से...

Operation Sindoor Logo
भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लाॅन्च किया था। इसके बाद से ही पूरी दुनिया में ये शब्द चर्चा में आ गया। पूरी दुनिया अब इस शब्द को आतंकवाद के खिलाफ भारत की बड़ी कार्रवाई के रूप याद रखेगी। क्या आप जानते है ऑपरेशन सिंदूर लिखा सेना का यह LOGO किसने बनाया है? इसका LOGO किसने डिजाइन किया है? इसको बनाने में सेना के दो जवानों की अहम भूमिका रही।

सेना की पत्रिका से हुआ खुलासा

ऑपरेशन सिंदूर का यह LOGO कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह ने बनाया है। सेना के इन दो जाबांजों ने यह खूबसुरत LOGO बनाया जोकि अब हमेशा-हमेशा के लिए लोगों के जेहन में रहेगा। ये दोनों जवान सेना की स्ट्रैटजिक कम्यूनिकेशन में तैनात हैं। कर्नल हर्ष गुप्ता पंजाब रेजिमेंट है वहीं हवलदार सुरिंदर सिंह सेना की एजुकेशन कोर से जुड़े हैं। सेना के अनुसार इस लोगो को अब तक एक्स पर 9 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 51 करोड़ बार देखा जा चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के सारे वीडियो भी इनहाउस ही तैयार हुए हैं। ये भी पढ़ेंः चेन्नई के थीम पार्क में जाॅय राइड फंसी, 3 घंटे तक हवा में फंसे रहे 30 लोग

पीएम मोदी ने दिया था ऑपरेशन का नाम

भारतीय सेना की बातचीत पत्रिका में ऑपरेशन सिंदूर का LOGO डिजाइन करने वाले दोनों सैनिक कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह की तस्वीरें जारी की गई हैं। दोनों ही सैनिकों ने इस लोगो को महज 45 मिनट में बना दिया। इसमें पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र है। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए लाॅन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर के लोगो को पीएम मोदी ने मंजूरी दी थी। बता दें कि यह लोगो पहलगाम हमले में विधवा हुई महिलाओं के लिए कभी न भुलने वाले दर्द का प्रतीक है। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर नाम को मंजूरी दी थी। ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना के 66 नए मामले, देश में कितने हैं एक्टिव केस?


Topics:

---विज्ञापन---