Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Oommen Chandy: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बेटे ने दी स्वास्थ्य की जानकारी

Oommen Chandy: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को सोमवार रात NIMS अस्पताल, नेय्यात्तिंकरा में भर्ती कराया गया है। उनके बेटे ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि उन्हें निमोनिया की हल्की शुरुआत का पता चला था और तेज बुखार के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूर्व सीएम के बेटे ने अपने पिता ओमन […]

Oommen Chandy: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को सोमवार रात NIMS अस्पताल, नेय्यात्तिंकरा में भर्ती कराया गया है। उनके बेटे ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि उन्हें निमोनिया की हल्की शुरुआत का पता चला था और तेज बुखार के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूर्व सीएम के बेटे ने अपने पिता ओमन चांडी के स्वास्थ्य के बारे में फोन करने और पूछताछ करने के लिए मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल भेजने की पेशकश की। और पढ़िए –Food Poisoning: मंगलुरु में 130 छात्र अस्पताल में भर्ती; मेस में खाने के बाद पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में की मुलाकात

केरल की स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर वीना जॉर्ज ने मंगलवार सुबह अस्पताल पहुंचकर पूर्व सीएम का हाल चाल जाना। वीना जॉर्ज ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के निर्देशानुसार मैंने अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी से मुलाकात की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सीएम ने ओमन चांडी के बेटे को आज बुलाया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर मंजू की अध्यक्षता में अस्पताल में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। वे पूर्व सीएम के इलाज का ध्यान रखेंगे। और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---