Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

प्रेमी संग गई बेटी, घरवालों का फूटा गुस्सा, कपड़े उतार लड़के के चाचा की कराई परेड

One More Without Clothes Parade: बेटी के भागने से नाराज लड़की के माता-पिता और रिश्तेदारों ने लड़के घर पर हमला बोल दिया।

One More Without Clothes Parade: कर्नाटक के हावेरी से नग्न परेड कराने का मामला सामने आया है, जिसने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। यह मामला मणिपुर में हुई घटना की याद को ताजा करने वाला है। इस बार अंतर सिर्फ इतना है कि पिछली बार अपराध महिलाओं के साथ हुआ और इस बार एक पुरुष के साथ हुआ है। यह घटना रानेबेन्नूर तालुक के मुडेनुरु गांव में की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बेटी के भागने से नाराज घरवालों का हंगामा

जानकारी के अनुसार, जिले के चलागेरी गांव की रहने वाली संगीता 15 दिसंबर को मुडेनुरु गांव के रहने वाले प्रकाश के साथ चली गई थी। दोनों परिवारों के खिलाफ जाकर संगीता और प्रकाश ने शादी करने का फैसला किया। यहां बेटी जाने से लड़की के माता-पिता और रिश्तेदारों काफी नाराज थे। लड़की के परिवार को शक था कि प्रकाश के घर वाले संगीता और प्रकाश का साथ दे रहे हैं। इसी गुस्से में लड़की के परिजनों ने लड़के के घर पर हमला बोल दिया। जमकर बवाल काटा और तोड़फोड़ की। यह भी पढ़ें: ये कैसी परंपरा! कांटों की सेज पर लेटता बूढ़ा से लेकर बच्चा, पांडवों से खास कनेक्शन

जांच में जुटी पुलिस 

झगड़े के दौरान लड़की के परिजनों से लड़के के चाचा प्रशांत को उठा लिया और उसे अपने गांव चलागेरी ले गए। रिपोर्ट की मानें तो यहां लड़की के परिजनों ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की, फिर उसके कपड़े उतार कर उसकी परेड कराई। लड़के के परिवार वालों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के अधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है। हालांकि, लड़की के घरवालों ने भी पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है।


Topics:

---विज्ञापन---