LPG Cylinders Price: तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। आज से 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 171.50 रुपये की कटौती की गई है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में आज से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर का खुदरा बिक्री मूल्य 1856.50 रुपए हो गई है।
बता दें कि पिछले महीने 1 अप्रैल को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कमी की गई थी। इससे पहले पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने इस साल एक मार्च को वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपये और घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी।
बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां LPG गैस सिलेंडर की नई कीमतें तय करती हैं। कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती के बाद कोलकाता में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये हो गई है।