DIG की बीवी ने कर दिया तंग, ‘विधवा होमगार्ड’ ने उठाया खौफनाक कदम
Odisha Home Guard
Odisha woman home guard: ओडिशा में एक महिला होमगार्ड कथित तौर पर डीआईजी रैंक के अधिकारी की पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर खुशी ट्रेन के आगे कूद गई। उसकी जान तो बच गई, लेकिन दोनों पैर ट्रेन के पहिए के नीचे आकर कट गए। पीड़ित महिला का फिलहाल कटक के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित होमगार्ड ने डीजी सुधांशु सारंगी से लिखित शिकायत की है। उसने वरिष्ठ अफसर की पत्नी पर दुर्व्यहार करने और पिटाई करने का आरोप लगाया है।
वहीं, आरोपी महिला के पति उत्तर मध्य रेंज के डीआइजी ब्रजेश कुमार राय ने आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने दावा किया कि अंगुल जिले की होमगार्ड सौरिद्री साहू कुछ पारिवारिक मुद्दों के कारण परेशान थी। इसलिए उसने जान देने की कोशिश की। फिलहाल आरोप लगने के बाद डीआईजी राय को कटक स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया। होम गार्ड के महानिदेशक सुधांशु सारंगी ने कहा कि आरोपों की सत्यता का पता लगाया जाएगा।
कपड़े नहीं धुले तो पीटा
अपनी शिकायत में पीड़िता सौरिद्री साहू ने आरोप लगाया कि 4 अगस्त को कपड़े की धुलाई को लेकर अधिकारी की पत्नी ने दुर्व्यहार किया। उन्हें खींचकर घर से बाहर कर दिया। इसके बाद सौरिद्री ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का फैसला किया। वह रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ी थी, तभी ट्रेन आ गई। कंपन के कारण वह ट्रैक पर गिर गई। जिससे उसके दोनों पैर कट गए। हादसे के बाद उसे कटक के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पीड़िता ने इस संबंध में कोई केस दर्ज नहीं कराया है। उसने राज्यपाल गणेशी लाल, सीएम नवीन पटनायक समेत कई शीर्ष अधिकारियों को लेटर लिखा है।
आरोपी का पति 2009 बैच का अफसर
आरोपी महिला के पति ब्रजेश कुमार राय 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि महिला होमगार्ड परिवार की समस्याओं को परेशान थी। उसके साथ कभी दुर्व्यहार नहीं किया गया। संभव है कि उसे हमारे खिलाफ उकसाया गया हो।
सरकार उठाएगी इलाज का खर्च
पीड़िता विधवा है। उसकी दो बेटियां हैं। एक बेटी सुचस्मिता ने बताया कि मेरी मां अफसर की पत्नी की यातनाओं से परेशान थीं। तनाव इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने खुदकुशी करने का मन बना लिया था। डीजी होम गार्ड सुधांशु सारंगी ने ऐलान किया है कि महिला होमगार्ड का इलाज सरकारी खर्च पर किया जाएगा। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद महिला से बात की जाएगी। आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: BRICS Summit: दक्षिण अफ्रीका पहुंचे पीएम मोदी, बच्चे के सिर पर रखा हाथ, देखें जोरदार स्वागत का VIDEO
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.