TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Naba Das News: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास ने अस्पताल में दम तोड़ा, समर्थकों में शोक की लहर

Odisha Health Minister Naba Das News: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की इलाज के दौरान रविवार रात अस्पताल में मौत हो गई है। उन्हें गोली लगने के बाद भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ एकत्रित होने लगी है। सीएम नवीन पटनायक ने नब दास की […]

Odisha Health Minister Naba Das News: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की इलाज के दौरान रविवार रात अस्पताल में मौत हो गई है। उन्हें गोली लगने के बाद भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ एकत्रित होने लगी है। सीएम नवीन पटनायक ने नब दास की मौत पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा नब दास की मौत से राज्य को बड़ा नुकसान हुआ है। वहीं, पार्थिव शरीर को लेकर एंबुलेंस अस्पताल से निकल चुकी है।

आरोपी के परिजनों से हो रही पूछताछ 

इससे पहले पुलिस ने बतायास था कि गोली मारने वाला ASI गोपाल दास पिछले 5 माह से अपने घर ही नहीं गया था। इतना ही नहीं वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है और वह इसके लिए दवा भी लेता था। पुलिस को गोपाल दास की पत्नी जयंती दास ने पूछताछ में यह बातें बताई थी। और पढ़िए महीने से घर नहीं गया आरोपी ASI, वीडियो कॉल पर बेटी से बात की और फिर चला दी दनादन गोलियां   

सुबह गोपाल ने बेटी से की थी बात

इसके अलावा जयंती ने बताया कि उसे मीडिया में खबर चलने के बाद आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी दी। इससे पहले आज सुबह ही गोपाल दास ने उसे फोन किया था और फिर वीडियो कॉल पर उसने अपनी बेटी से बात की थी। वहीं, गोपाल दास से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पिछले 8 साल से गोपाल दास दवा ले रहा है। दवा खाने के बाद वह सामान्य व्यवहार करते है। दवा नहीं लेने पर वह अकसर गुस्सा करते और झगड़ा करते है। और पढ़िएलेजर शो से जगमगाया कर्तव्य पथ, पुलिस बैंड ने सबका मन मोह लिया

ऐसे गोली मारी थी

इससे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अस्पताल पहुंचे थे। जहां वह नब दास के परिजनों से मिले। नबा दास को झारसुगुडा जिले के ब्रजराजनगर के पास गोली मारी गई। मंत्री अपनी कार से उतरे थे की सामने से एएसआई ने कई राउंड गोली चला दी थी। और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.