Nostradamus Predictions 2026: कुछ ही घंटों में नए साल की शुरुआत होने वाली है. वहीं, नए साल 2026 का स्वागत करने के लिए लोग तैयार हैं तो दूसरी ओर ये भी जानना चाहते हैं कि आने वाला नया साल आखिर कैसा होगा और पूरे विश्व के लिए भी नया साल कैसा रहने वाला है. बीते कुछ सालों की बात करें तो बीते कुछ साल पूरी दुनिया के लिए मुश्किल रहे. कहीं युद्ध, तो कहीं महंगाई, तकनीकी बदलाव जैसे संकट हर जगह देखने को मिले.
ऐसे में फ्रांस के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां भी अक्सर लोगों के बीच चर्चा का विषय रही हैं तो इस बार भी आने वाले नए 2026 को लेकर की गई उनकी भविष्यवाणी चर्चा में हैं.
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि नास्त्रेदमस ने साल 2026 को लेकर कई डराने वाली भविष्यवाणियां और संकेत दिए हैं. आखिर ये भविष्यवाणियां किससे जुड़ी हैं ये हर कोई जानना चाहता है तो आज हम इस खबर में बात करेंगे नास्त्रेदमस की साल 2026 को लेकर की गईं भविष्यवाणियों के बारे में…
---विज्ञापन---
नास्त्रेदमस ने जताई तीसरे विश्व युद्ध की आशंका
ऐसा कहा जा रहा है कि नास्त्रेदमस ने अपनी कुछ कविताओं में साल 2026 के मध्य में तीसरे विश्व युद्ध की शुरूआत की जानकारी दी है. भविष्यवाणी के अनुसार, धर्म और राष्ट्र के नाम पर बड़े लेवल पर हिंसा फैल सकती है. लोग एक दूसरे के खिलाफ होंगे और ये विरोध ही आगे चलकर खौफनाक रूप लेगा. मौजूदा वैश्विक हालात जैसे रूक-यूक्रेन युद्ध की वजह से लोग इस दावे को और ज्यादा गंभीरता से ले रहे हैं.
बड़े देशों पर मंडराएगा आर्थिक संकट
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी में 2026 को आर्थिक रुप से कमजोर और मुश्किल बताया गया है. ऐसा दावा किया गया है कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे शक्तिशादी देशों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. माना जा रहा है कि साल 2026 में महंगाई और ज्यादा बढ़ेगी, समाज में नफरत फैल सकती है और इन संकटों का असर बड़े नेताओं की सत्ता पर भी दिखाई दे सकता है.
AI करेगा इंसानों को कंट्रोल
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी में तकनीक को लेकर भी कई संकेत दिए गए हैं. साल 2026 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिर्फ आपको मुश्किल समय में सलाह देने या फिर सिर्फ रिसर्च करने में मदद नहीं करेगा बल्कि AI आपके निजी जीवन के भी फैसले लेने की ताकत रखेगा. चाहें कोई भी सरकार हो या कंपनी या और या फिर कोई संस्था सब AI पर निर्भर रहेंगे.
परमाणु हमले का होगा डर
नास्त्रेदमस की कुछ भविष्यवाणियों को परमाणु हमले और अंतरिक्ष अभियानों से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि कोई बड़ा देश परमाणु हमले की भी तैयारी कर रहा है.
किसी ताकतवर व्यक्ति की होगी अचानक मौत
नास्त्रेदमस की एक अन्य भविष्यवाणी में 2026 में किसी बड़े और प्रभावशाली व्यक्ति की अचानक मौत का भी जिक्र है. इसमें कहा गया है कि ये घटना दिन के उजाले में और बेहद चौंकाने वाली हो सकती है.
अनाज और गेंहू के बढ़ेंगे दाम
नास्त्रेदमस की एक और भविष्यवाणी में पूरी दुनिया को फूड इंड्रस्ट्री से जोड़कर देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग दावे कर रहे हैं कि गेहूं और अनाज की कीमतों का बढ़ने का संकेत उन्होंने पहले ही दे दिया था.