TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, स्टेशन पर जहां जनरल डिब्बा रुकेगा, वहीं मिलेगा 20 रुपये में भरपेट खाना 

नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब स्टेशन पर जहां जनरल डिब्बा रुकेगा वहीं लोगों को सिर्फ 20 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा। रेलवे ने रेलगाड़ियों और रेलवे स्‍टेशनों पर स्वच्छ और पौष्टिक “इकोनॉमी खाना” की योजना शुरू की है। कम कीमत पर स्‍नैक्‍स और कॉम्‍बो मील दिया जाएगा इसमें प्‍लेटफॉर्म पर सामान्‍य […]

फाइल फोटो
नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब स्टेशन पर जहां जनरल डिब्बा रुकेगा वहीं लोगों को सिर्फ 20 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा। रेलवे ने रेलगाड़ियों और रेलवे स्‍टेशनों पर स्वच्छ और पौष्टिक “इकोनॉमी खाना” की योजना शुरू की है।

कम कीमत पर स्‍नैक्‍स और कॉम्‍बो मील दिया जाएगा

इसमें प्‍लेटफॉर्म पर सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों के निकट कम कीमत पर स्‍नैक्‍स और कॉम्‍बो मील दिया जाएगा। लोगों को किफायती दामों पर बोतलबंद पेयजल का जैसे कोल्ड ड्रिंक और जूस आदि मुहैया करवाए जाएंगे। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी  दीपक कुमार के अनुसार भारतीय रेल समाज के सभी वर्गों के लिए यातायात का एक बहुत बड़ा माध्यम है। ऐसे में रेलवे सभी लोगों की जरूरतों को पूरा करने का भरसक प्रयास करती है।

और पढ़िए – स्नैक्स को बनाएं प्रोटीन से भरपूर

20 रुपए में सात पूरियां मिलेंगी

“इकोनॉमी खाना” के अन्तर्गत  यात्रियों को 20 रुपए में सात पूरियां (175 ग्राम), आलू की सूखी सब्जी (150 ग्राम) और अचार मिलेगा। 50 रुपए कीमत पर लोगों को 350 ग्राम के स्‍नैक्‍स मील के अंतर्गत दक्षिण भारतीय चावल अथवा राजमा, छोले-चावल, खिचड़ी, कुलचे-भटूरे-छोले,  पाव भाजी और मसाला डोसा मिलेगा।

गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निगरानी

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने बताया कि रेलयात्रियों को स्‍वच्‍छ रूप से तैयार किया गया पौष्टिक “इकोनॉमी खाना” उपलब्ध कराया जा रहा है । “इकोनॉमी खाना” की गुणवत्ता और स्वच्छता को बनाये रखने के लिए निगरानी भी की जा रही है । उत्‍तर रेलवे अपने सभी उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।


Topics: