---विज्ञापन---

इंडिगो फ्लाइट में AC नहीं? पंखा झेलते नजर आए यात्री, पसीना पोंछने के लिए एयर होस्टेस ने थमाये टिशू

No AC On IndiGo Flight: इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें लोग टिकट, ब्रोशर के जरिए पखां झेलते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि फ्लाइट में एसी काम नहीं कर रहा था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। कहा जा रहा है कि फ्लाइट में […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 9, 2023 13:37
Share :
No AC on IndiGo flight, indigo airlines, chandigarh to jaipur airlines, indigo flight, Amarinder Singh Raja Warring, technical snag in IndiGo, Punjab Congress Committee president

No AC On IndiGo Flight: इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें लोग टिकट, ब्रोशर के जरिए पखां झेलते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि फ्लाइट में एसी काम नहीं कर रहा था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। कहा जा रहा है कि फ्लाइट में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग भी मौजूद थे।

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने शनिवार को आरोप लगाया कि चंडीगढ़ से जयपुर की यात्रा के दौरान इंडिगो की फ्लाइट में अब तक का सबसे बुरा अनुभव महसूस हुआ। वारिंग ने कहा कि फ्लाइट में एयर कंडीशन काम नहीं कर रहे थे। उन्होंने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय और भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण से एयरलाइन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

---विज्ञापन---

वारिंग ने अपने ट्विटर हैंडल (अब एक्स) पर लिखा कि आज इंडिगा की फ्लाइट संख्या 6E7261 से चंडीगढ़ से जयपुर की यात्रा की। हमें चिलचिलाती धूप में लाइन में करीब 10-15 मिनट तक इंतजार करना पड़ा और जब हम फ्लाइट में दाखिल हुए, तो हम हैरान रह गए। एसी काम नहीं कर रहे थे और फ्लाइट बिना एसी चालू किए ही टेकऑफ कर गई। उड़ान भरने से लेकर लैंडिंग तक एसी बंद थे और पूरी यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को ‘कष्ट’ झेलना पड़ा।

यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ेंलिव इन पार्टनर ने प्रेमिका, उसके बेटे-बेटी को पुल से धक्का दिया; बच्ची ने ऐसे मौत को दी मात

---विज्ञापन---

पसीना पोंछने के लिए यात्रियों को टिशू बांटती दिखी एयर होस्टेस

वारिंग ने कहा कि फ्लाइट के दौरान किसी ने भी गंभीर चिंता का समाधान नहीं किया। एयर होस्टेस ने ‘उदारतापूर्वक’ यात्रियों का पसीना पोंछने के लिए उन्हें टिशू पेपर बांटे। महिलाओं और बच्चों समेत अधिकांश यात्री बेचैन दिखे। ये स्पष्ट रूप से एक बड़ा तकनीकी मुद्दा था लेकिन संबंधित अधिकारी सिर्फ पैसा कमाना चाहते थे, इसीलिए यात्रियों के स्वास्थ्य और आराम को दांव पर लगा दिया गया था।

कांग्रेस नेता ने घटना का एक वीडियो भी शेयर किया। वीडियो में यात्री टिश्यू और कागज के टुकड़ों से पंखा झेलते दिख रहे हैं। बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि इंडिगो एयरलाइन यात्रियों की शिकायतों के कारण खबरों में है। 2018 में, दिल्ली से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की उड़ान में एक यात्री ने विमान के अंदर एसी की खराबी के कारण दम घुटने की शिकायत की थी।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 06, 2023 11:05 AM
संबंधित खबरें