---विज्ञापन---

तेजी से आगे बढ़ रहा News24, ABP न्यूज और Zee न्यूज बहुत पीछे

News24 Growing Speedily In BARC Rating : News24 का अच्छा प्रदर्शन लगातार जारी है। यह दर्शकों की उम्मीद पर लगातार खरा उतर रहा है। यही कारण है कि बार्क रेटिंग में News24 तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह तेजी पिछले कई हफ्ते से लगातार जारी है। कई हफ्तों से न्यूज24 ने ABP न्यूज और Zee न्यूज को काफी पीछे छोड़ दिया है।

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: May 23, 2024 18:10
Share :
BARC Rating
BARC की 19वें और 20वें हफ्ते की रेटिंग में News24 का प्रदर्शन और सुधरा।

News24 Growing Speedily In BARC Rating : देशभर में News24 न्यूज चैनल देखने वाले दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप न्यूज24 बार्क रेटिंग में तेजी से आगे बढ़ रहा है और हर हफ्ते नया कीर्तिमान रच रहा है। ABP न्यूज और Zee न्यूज को बहुत पहले ही पीछे छोड़ चुका यह चैनल अब Times Now Navbharat के करीब पहुंच गया है।

GRP में हुई 2 फीसदी की बढ़ोतरी

नई बार्क रेटिंग में News24 को GRP में 2 फीसदी की बढ़त मिली है। 19वें हफ्ते में यह 7.7 थी जो 20वें हफ्ते में बढ़कर 7.9 हो गई। वहीं ABP न्यूज की GRP में 1 फीसदी की गिरावट आई है और Zee न्यूज की GRP में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। ABP न्यूज की GRP 19वें हफ्ते 6.8 थी। 20वें हफ्ते में यह 1 फीसदी गिरकर 6.7 रह गई। इसी प्रकार Zee न्यूज की GRP 19वें हफ्ते 6.5 थी जो 20वें हफ्ते भी 6.5 पर ही रही।

---विज्ञापन---
BARC Rating

BARC की 19वें और 20वें हफ्ते की रेटिंग

मार्केट शेयर ग्रोथ दर भी बढ़ी

News24 की मार्केट शेयर ग्रोथ दर भी बढ़ गई है। 19वें हफ्ते यह 6.7 पर थी जो 20वें हफ्ते 2 फीसदी बढ़कर 6.8 हो गई। वहीं ABP न्यूज और Zee न्यूज की मार्केट शेयर ग्रोथ दर में गिरावट आई है। 19वें हफ्ते ABP न्यूज की मार्केट शेयर ग्रोथ दर 5.8 थी जो 20वें हफ्ते 2 फीसदी गिरकर 5.7 रह गई। इसी प्रकार Zee न्यूज की मार्केट शेयर ग्रोथ 19वें हफ्ते में 5.6 थी जो 20वें हफ्ते में 1 फीसदी गिर गई। मार्केट शेयर ग्रोथ दर में भी News24 अब Times Now Navbharat से बहुत पीछे नहीं है।

यह भी पढ़ें : News24 की तेजी जारी, ABP न्यूज और Zee न्यूज अब काफी पीछे

---विज्ञापन---

दर्शकों को पसंद आ रहे News24 के प्रोग्राम

News24 की इस ग्रोथ का कारण इस पर आने वाले प्रोग्राम हैं। News24 हमेशा अपने दर्शकों की पसंद ध्यान में रखता है और उसी के अनुसार प्रोग्राम दिखाता है। इस समय चल रहे लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं। यही कारण है कि News24 लगातार आगे बढ़ रहा है।

HISTORY

Edited By

Rajesh Bharti

First published on: May 23, 2024 05:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें