TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

बार्क रेटिंग : News24 की तेजी जारी, ABP न्यूज और Zee न्यूज से बहुत आगे निकला

News24 Growing Speedily In BARC Rating : बार्क रेटिंग में News24 तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसकी ताजा रेटिंग में GRP और मार्केट शेयर ग्रोथ दर, दोनों में बढ़ोतरी हुई है। वहीं इस रेटिंग में ABP न्यूज और Zee न्यूज समेत कई चैनल News24 से काफी पीछे रह गए हैं।

BARC Rating
News24 Growing Speedily In BARC Rating : दर्शकों की उम्मीद पर News24 लगातार खरा उतर रहा है। यही कारण है कि बार्क रेटिंग में यह लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। इस रेटिंग में News24 दूसरे कई न्यूज चैनलों जैसे ABP न्यूज, Zee न्यूज आदि से बहुत आगे निकल गया है। बार्क की 20वें और 21वें हफ्ते की रेटिंग बताती है कि News24 न्यूज चैनल को देखने वालों की संख्या हफ्ते-दर-हफ्ते बढ़ रही है।

GRP में जबरदस्त सुधार

बार्क की नई रेटिंग (18 से 24 मई) में News24 की GRP 4 फीसदी बढ़ गई है। 20वें हफ्ते में यह 7.89 थी जो 21वें हफ्ते में बढ़कर 8.23 हो गई। पिछले हफ्ते आई रेटिंग में GRP में बढ़ोतरी 2 फीसदी की थी। इस बार इसमें पिछली बार के मुकाबले 100 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं बात अगर ABP न्यूज और Zee न्यूज की करें तो दोनों की GRP में मात्र एक-एक फीसदी की ही बढ़ोतरी हुई है। ABP न्यूज की GRP 20वें हफ्ते 6.70 थी। 21वें हफ्ते में यह एक फीसदी बढ़कर 6.74 हो गई है। इसी प्रकार Zee न्यूज की GRP 20वें हफ्ते में 6.50 थी जो 21वें हफ्ते में एक फीसदी बढ़कर 6.55 हो गई। [caption id="attachment_730065" align="alignnone" ] बार्क की 20वें और 21वें हफ्ते की रेटिंग।[/caption]

मार्केट शेयर ग्रोथ दर में 2 फीसदी की बढ़ोतरी

मार्केट शेयर ग्रोथ दर में भी News24 की जबरदस्त परफॉर्मेंस जारी है। 21वें हफ्ते में इसमें 20वें हफ्ते के मुकाबले 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 20वें हफ्ते में यह 6.8 पर थी जो 21वें हफ्ते में बढ़कर 6.9 हो गई। वहीं दूसरी तरफ ABP न्यूज और Zee न्यूज की मार्केट शेयर ग्रोथ दर में इस बार भी गिरावट आई है। 20वें हफ्ते ABP न्यूज की मार्केट शेयर ग्रोथ दर एक फीसदी गिरकर 5.7 रह गई है। Zee न्यूज की मार्केट शेयर ग्रोथ 20वें हफ्ते में 5.6 थी जो 21वें हफ्ते में 1 फीसदी गिर कर 5.5 रह गई। पिछले हफ्ते आई रेटिंग में भी ABP न्यूज और Zee न्यूज की मार्केट शेयर ग्रोथ दर में गिरावट दर्ज की गई थी।

New24 दर्शकों की पसंद पर उतर रहा खरा

बार्क की रेटिंग बताती है कि New24 दर्शकों की पसंद पर खरा उतर रहा है। बात चाहें चुनावी प्रोग्राम की हो या दूसरी खबरों की, New24 पर दर्शक भरोसा जता रहे हैं। सोशल मीडिया में भी New24 की खबरों को काफी शेयर किया जाता है जिन पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आती हैं।


Topics:

---विज्ञापन---