---विज्ञापन---

राजधानी का ये हाल तो देश का क्या होगा? सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली MCD को फटकारा

News24 Breaking News Today: आज PM मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र काशी में रोड शो करेंगे और राहुल गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र रायबरेली में चुनावी रैली करेंगे। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के लिए बने रहें News24 के साथ...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: May 13, 2024 16:15
Share :
News24 Breaking News in Hindi
News24 Breaking News in Hindi: देखें देश-दुनिया की खबरों के पल-पल अपडेट्स...

News24 Breaking News In Hindi: नमस्ते, आज देश में लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान हो रहे हैं। वहीं 5वें चरण के लिए चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है। IPL के 17वें सीजन में आज गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच मैच खेला जाएगा। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के लिए बने रहें News24 के साथ…

15:32 (IST) 13 May 2024
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली MCD को फटकारा

दिल्ली में ठोस कचरे के निपटारे में नाकाम रहने पर सुप्रीम कोर्ट ने MCD की खिंचाई की है। कोर्ट ने मौजूदा हालात को दुखद बताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि अगर राजधानी का ये हाल है तो हम दुनिया को क्या संदेश दे रहे हैं? देश का क्या हाल होगा? सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि राष्ट्रीय राजधानी में रोजाना इकट्ठा होने वाले 3,000 टन ठोस कचरे का निपटान नहीं हो पा रहा है।

जस्टिस एएस ओका और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने दिल्ली नगर निगम और विभिन्न प्राधिकरणों की ओर से पेश वकीलों से पूछा कि इसका समाधान क्या है? बेंच ने कहा कि ठोस कचरे के निपटारे का मुद्दा राष्ट्रीय राजधानी के लिए बहुत अहम है और इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।

13:12 (IST) 13 May 2024
कोरबा में टिकट दलाली का भांड़ाफड़

छत्तीसगढ़ के कोरबा में पुलिस ने चॉइस सेंटर की आड़ में चल रहे टिकट दलाली के खेल का भांड़ाफड़ किया है। रेलवे पुलिस ने दलाल समेत कंप्यूटर, लैपटॉप, 9 रिजर्वेशन टिकट, 4 चालू टिकट समेत कई चीजों को जब्त किया है। इस दौरान रेलवे पुलिस ने कोरबा दर्री जमीनी पाली निवासी आशिफ शेख नामक 27 वर्षीय युवक गिरफ्तार किया है। आरोपी यूनिक ऑनलाइन और चॉइस सेंटर नामक दुकान चलाता था।

12:37 (IST) 13 May 2024
हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से झटका

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और पूर्व सीए हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए जमानत देने ले मना कर दिया है। कोर्ट ने ED को नोटिस जारी कर 20 मई तक जवाब मांगा है। जस्टिस खन्ना ने हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ले कहा कि हम ED का पक्ष जाने बिना कोई आदेश जारी नहीं कर सकते।

12:28 (IST) 13 May 2024
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से मीसा भारती ने किया नामांकन

बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से मीसा भारती ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री राजद सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ ही तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे। बता दें कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर 1 जून को आखिरी चरण में मतदान होना है।

12:18 (IST) 13 May 2024
कार में शिक्षक की जिंदा जलने से मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा में चलती कार में भीषण आग लग गई। इस दौरान कार में मौजूद शिक्षक की जिंदा जलने से मौत हो गई है। करतला थाना क्षेत्र के चचिया गांव के लुढ़खेता मोहल्ला के पास की ये घटना बताई जा रही है। हादसे की वजह कार में शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। मृतक का नाम रायगढ़ जिले के छाल थाना निवासी जगत राम बेहरा है।

11:05 (IST) 13 May 2024
लखनऊ में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

जयपुर के बाद अब लखनऊ में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लखनऊ के गोमतीनगर के विबग्योर स्कूल को ये धमकी मिली है। बम की सूचना मिलने के बाद आनन फानन में बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला लिया गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पूरे स्कूल को खाली करा लिया गया है। इससे पहले जयपुर में कई स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

10:46 (IST) 13 May 2024
दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर ट्रक में भीषण आग

दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर टायरों से भरें ट्रक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक जलकर राख हो गया। किसी तरह ड्राइवर और कंडक्टर ने जल्ते ट्रक से भागकर कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि इंजन के पास से निकली चिंगारी की वजह से ये आग लगी। ये ट्रक दमोह से जबलपुर टायर लेकर आ रहा था। घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे दमकल के वाहन ने आग पर काबू पाया। ये घटना पाटन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

10:33 (IST) 13 May 2024
IGI एयरपोर्ट पर दो चोर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में गहने बरमद

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। डीसीपी, आईजीआई एयरपोर्ट उषा रंगनानी ने बताया कि आभूषण की चोर करने वाले दो लोगों को आईजीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों से चोरी के गहनों का बड़ा भंडार बरामद किया गया है। डीसीपी एयरपोट ने बताया कि पिछले एक साल में आरोपी ने 100 से ज्यादा हवाई यात्राएं कीं. उसने विमान के अंदर और सुरक्षा जांच के दौरान भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।

09:25 (IST) 13 May 2024
MP में रिटायर्ड जवान का खूनी 'खेल'

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने आज फायरिंग की। उसने 3 लोगों को गोलियां मारी हैं। घायलों में एक महिला और 2 पुरुष शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पुरुषों की हालत गंभीर है। बिजली के तार लगाने को लेकर हुए विवाद में गोलियां मारी गईं। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर की घटना है।

08:06 (IST) 13 May 2024
महाराष्ट्र में भीषण अग्निकांड

महाराष्ट्र में सोमवार तड़के भीषण अग्निकांड हुआ। भिवंडी के मानकोली इलाके में भीषण आग लगी। इंडियन कंपाउंड के अंदर 15 से 20 गोदामों में आग भड़कने से हाहाकार मच गया। आनन फानन में फायर ब्रिगेड बुलाई गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू में आई, लेकिन तब तक गोदामों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

07:46 (IST) 13 May 2024
नोएडा की पारस टिएरा सोसायटी में बड़ा हादसा

नोएडा की पारस टिएरा सोसायटी में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। ब्रेक फेल होने से लिफ्ट अचानक बेकाबू होकर 25वें फ्लोर तक पहुंच गई और छत तोड़ते हुए घर में घुस गई। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सोसायटी के टॉवर-5 में हादसा हुआ। लोगों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। वहीं अचानक लिफ्ट के ब्रेक फेल होने से हुए हादसे को देखकर लोगों में दहशत हैं और वे कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

06:56 (IST) 13 May 2024
बुलंदशहर में 25 हजार का इनामी बदमाश

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी बदमाश रिजवान को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश का नाम धमेडा निवासी कुख्यात रिजवान है, जिस पर 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। चोरी की पल्सर बाइक पर रिजवान किसी वारदात को अंजाम देने निकला था। पुलिस ने उससे बाइक, तमंचा, 1 खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। कोतवाली नगर पुलिस की काला नदी पटरी पर इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई। शंकर प्रसाद एसपी सिटी बुलंदशहर ने मामले की पुष्टि की।

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: May 13, 2024 06:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें