लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP ने अपनी की उम्मीदवारों की 5 वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 111 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है।
News24 Breaking News Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP ने अपने उम्मीदवारों की 5 वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 111 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। आज अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता ने 70 विधानसभाओं में कैंडल मार्च किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका पापुआ न्यू गिनी में रविवार तड़के भूकंप आया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। IPL-2024 के 17वें सीजन के तीसरे दिन आज 2 मैच खेले गए। राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया। वहीं, दूसरा मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद में चल रहा है।
रनिया से निर्दलीय विधायक व हरियाणा सरकार में बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार बीजेपी रणजीत चौटाला को हिसार लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है।
कारोबारी और कांग्रेस नेता नवीन जिंदल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बता दें नवीन साल 2004 और 2014 में कांग्रेस की टिकट पर कुरुक्षेत्र लोकसभा से सांसद रहे थे।
https://twitter.com/ANI/status/1771912583995363813
महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी से उमरेड विधानसभा से विधायक राजू परवे ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। रविवार को वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और अजित पवार की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए।
अली अशरफ फातमी ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। बताया जा रहा है कि पार्टी उन्हें मधुबनी लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बना सकती है।
पीएम मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा देश के मेरे सभी परिवारजनों को होली की अनेकानेक शुभकामनाएं। स्नेह और सद्भाव के रंगों से सजा यह पारंपरिक पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आए।
कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र येदियुरप्पा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। उनके खिलाफ चित्रदुर्ग इलाके में आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई है।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक महिला सड़क पर रील बना रही थी। तभी बाइक सवार एक बदमाश ने उसकी चेन झपट ली और फरार हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://twitter.com/ANI/status/1771829266688209192
दिल्ली के नरेला में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची हैं।
Fire breaks out in a factory in Narela area. 20 fire tenders present at the spot. Firefighting operations are underway. Details awaited.
— ANI (@ANI) March 24, 2024
कांग्रेस और INDIA गठबंधन के खिलाफ भाजपा के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
#watch | Union Minister Anurag Thakur says, "... Initially you wanted to do 'tukde tukde' of the country and now you want to do the same to PM Narendra Modi. First, they would go and stand with the 'tukde tukde' gang, now they include those advocating 'tukde tukde' into their… pic.twitter.com/D94dssFMuS
— ANI (@ANI) March 24, 2024
Bahujan Samaj Party (BSP) releases the names of its 16 candidates for the upcoming Lok Sabha elections. pic.twitter.com/4eSPcQeIS9
— ANI (@ANI) March 24, 2024
काराकाट - महाबली सिंह का टिकट कट गया है, क्योंकि यह सीट उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को चली गई।
गया- विजय मांझी का टिकट कट गया है, क्योंकि यह सीट जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मिली है।
सीतामढ़ी - सुनिल कुमार पिंटू का टिकट कट गया है। उनकी जगह पर दिनेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है।
सिवान- कविता सिंह का नाम कट गया है, उनकी जगह पर राजलक्ष्मी कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है।
शिवहर- लवली आनंद
सीतामढ़ी- देवेश चंद्र ठाकुर
सिवान- राजलक्ष्मी कुशवाहा
किशनगंज- मास्टर मुजाही
#watch | Patna, Bihar | JD(U) releases the names of its 16 candidates for the upcoming Lok Sabha Elections. Rajiv Ranjan (Lalan) Singh to contest from Munger and Lovely Anand from Sheohar. pic.twitter.com/DPpFLYHLEd
— ANI (@ANI) March 24, 2024
भागलपुर- अजय कुमार मंडल (मंडल जाति)
बांका- गिरधारी यादव (यादव जाति)
गोपालगंज- डॉ. आलोक कुमार सुमन (हरिजन)
जहानाबाद- चंद्रेश्वर चंद्रवंशी (अति पिछड़ा)
झंझारपुर- रामप्रीत मंडल (अतिपिछड़ा)
कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी
मधेपुरा- दिनेशचंद्र यादव
मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
नालंदा- कौशलेंद्र
पूर्णिया- संतोष कुशवाहा
सुपौल- दिलेश्वर कामत
वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार (कुशवाहा)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जेडीयू ने 11 पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को टिकट दिया है। 3 टिकट सवर्ण जाति को दिए हैं। एक अल्पसंख्यक और एक हरिजन जाति को टिकट दिया गया है।
Bihar | JD(U) releases the names of its 16 candidates for the upcoming Lok Sabha Elections. Rajiv Ranjan (Lalan) Singh to contest from Munger and Lovely Anand from Sheohar. pic.twitter.com/rQRLqrOcZ0
— ANI (@ANI) March 24, 2024
शराब घोटाला केस में ED के सरकारी गवाह बने शरद रेड्डी, इलेक्टोरल बॉन्ड और भाजपा पर दिल्ली सरकार में आप के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
#watch | Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, "... Hiding behind electoral bonds, the BJP took nearly Rs 60 crores from Sharad Chandra Reddy, the biggest kingpin in the so-called Excise Policy case. This is not an accusation, this is a fact and we have shown evidence... After… pic.twitter.com/y15N6eBnvG
— ANI (@ANI) March 24, 2024
देश के पूर्व वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार भदौरिया ने आज भाजपा जॉइन कर ली। उन्हें दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
#watch | Former Chief of Air Staff, Air Chief Marshal (Retd.) RKS Bhadauria joins BJP in the presence of party General Secretary Vinod Tawde and Union Minister Anurag Thakur. pic.twitter.com/n3s9k7INmf
— ANI (@ANI) March 24, 2024
Delhi CM Arvind Kejriwal sends order from ED custody to Water Minister Atishi. https://t.co/FcceGPK5Yx pic.twitter.com/iZs4PzHhhR
— ANI (@ANI) March 24, 2024
अरविंद केजरीवाल ने आज ED की कस्टडी से एक आदेश जारी किया, जिसे मंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पढ़कर सुनाया। इस दौरान वे भावुक भी हो गई थीं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जेल से भी अपने परिवार दिल्ली की जनता की चिंता है उन्होंने मुझे जेल से लिखित आदेश भेजा है, जिसे पढ़ते वक्त मेरी आँखों में आँसू थेऐसा कौन सा मुख्यमंत्री है जो जेल में होने के बावजूद भी अपनी चिंता नहीं कर रहा है बल्कि लोगों के बारे में सोच रहा… pic.twitter.com/6Ht9lNdunN
— AAP (@AamAadmiParty) March 24, 2024
कांग्रेस और INDIA गठबंधन ने अरविंद केजरीवाल का साथ देने का ऐलान किया है। इसी संदर्भ में आज INDIA गठबंधन की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है, जिसका सीधा कनेक्शन अरविंद केजरीवाल और उनसे जुड़े मामले से है।
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर इंडिया गठबंधन एकजुट है,आज दिल्ली में 1 बजे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।#indiaalliance pic.twitter.com/ZboW3bCl18
— I-N-D-I-A (@_INDIAAlliance) March 24, 2024
बिहार से RJD नेता तेजस्वी यादव आज पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली में तेजस्वी कांग्रेस के सीनियर नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। सीट शेयरिंग पर अंतिम मुहर लगेगी। RJD कांग्रेस को 6 सीटें ऑफर कर रहा है, जबकि कांग्रेस कम से कम 9 सीटों की मांग कर रही है।
आज ED के कविता और अरविंद केजरीवाल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। मोबाइल का डेटा क्यों डिलीट किया गया? जो फोरेंसिक रिपोर्ट आई थी, उसको के कविता के सामने रखकर सवाल पूछे जाएंगे। दोनों से एक ही जैसे सवाल अलग-अलग बैठाकर किए जाएंगे। दिए गए जवाबों में विरोधाभास मिलने पर दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। ED की जांच में सामने आया था कि के कविता के जरिए आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं तक 100 करोड़ रुपये पहुंचे थे, जिनका इस्तेमाल चुनाव के दौरान हुआ था।
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली कैंट इलाके से 3 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे 3 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, यह पैसा शाहदरा के स्क्रैप डीलर का है। तीनों आरोपी पैसा गुरुग्राम से लेकर आए थे और करोल बाग में किसी को डिलीवर करना था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया है। अब IT इस मामले की जांच कर रहा है कि पैसा किस से लेकर आए थे और करोलबाग में किसे देना था? कहीं इस पैसे का इस्तेमाल इलेक्शन में तो नही होना था?
Delhi: Four persons along with their two-wheelers and two black bags have been apprehended from Jharera flyover, NH-48 by the beat staff of PP Subroto Park, PS Delhi Cantt. Cash amounting to Rs 3 crores has been recovered from their possession, with initial suspicion of hawala… pic.twitter.com/1gW5zyt0Kr
— ANI (@ANI) March 24, 2024
मैं भी केजरीवाल...बैनर के साथ दिल्ली में ITO मेट्रो स्टेशन पर AAP वर्करों ने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारेबाजी की।
VIDEO | AAP supporters stage a protest at ITO against Delhi CM Arvind Kejriwal's arrest by ED in the excise policy case.(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/auV75SbO6h
— Press Trust of India (@PTI_News) March 24, 2024
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कार को बचाने के चक्कर में ट्रक हादसे का शिकार हुआ। ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक मारी और उसमें लदी लोहे की छड़ें केबिन में घुस गया, जिससे ड्राइवर बुरी तरह फंस गया। हादसा वीआईपी चौक पर हुआ। पुलिस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर ट्रक चालक को सकुशल निकाला बाहर। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कटर से ट्रक का केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला गया। ड्राइवर जमशेदपुर से पूना जा रहा था।
शनिवार देररात गुजरात के अहमदाबाद में एक मॉल में भीषण आग लग गई। आग को फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू कर लिया, वहीं इस हादसे में अभी तक किसी भी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है।
VIDEO | A fire broke out at a shopping mall in Gujarat's Ahmedabad yesterday. The fire was doused later, and no one was injured in the incident.(Source: Third Party)(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/XTNvBA0ua5
— Press Trust of India (@PTI_News) March 24, 2024
केरल के मंत्री पी राजीव ने राष्ट्रपति, गवर्नर, केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीत कोर्ट में याचिका दायर की है। आरोपी बिल पेंडिंग रखने का है। मंत्री का कहना है कि केरल के 4 बिल पेंडिंग हैं, जिन्हें मंजूरी नहीं दी जा रही। बिना कारण बताए असंवैधानिक करार दिया गया है।
#watch | Kerala Minister P Rajeev says, "The Government of Kerala has filed a case against the attitude of the Governor (Arif Mohammed Khan) for not giving his assent to the bills passed by the Legislative Assembly. The Governor had sent most of the bills to the President… pic.twitter.com/PmAszFqTuY
— ANI (@ANI) March 24, 2024
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने 46 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। लिस्ट में दिग्विजय सिंह, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, इमरान मसूद, वीरेंद्र रावत, दानिश अली आदि का नाम शामिल है।
Congress releases the fourth list of 46 candidates for the upcoming Lok Sabha elections.Congress leader Digvijay Singh to contest from Rajgarh Lok Sabha Constituency, UP Congress President Ajay Rai from Varanasi, Imran Masood from Saharanpur, Virender Rawat from Haridwar and… pic.twitter.com/wpnr6kvoUr
— ANI (@ANI) March 23, 2024
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चला रहे हैं। आज ED की कस्टडी से ही उनका पहला आदेश जारी हुआ। केजरीवाल ने जल मंत्रालय को लेकर ऑर्डर जारी किया है। एक नोट के जरिए जल मंत्री को आदेश दिए हैं। मंत्री आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आदेश के बारे में बताएंगी।
आज देशभर में क्रिश्चियन कम्युनिटी के लोग पाम संडे मना रहे है। केरल के तिरुवंतपुरम में हुए कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी हिस्सा लिया। प्रभु यीशु मसीह ने अपने शिष्यों के साथ येरूशलम नगर में इसी दिन एंट्री की थी। उसी मौके की याद में पाम संडे मनाया जाता है।
#watch | Thiruvananthapuram, Kerala: Congress MP Shashi Tharoor participates in the Palm Sunday procession. pic.twitter.com/fEVqmhkliH
— ANI (@ANI) March 24, 2024