दिल्ली-एनसीआर में अचानक हुई तेज बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। बारिश से पहले धूल भरी आंधी चली जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई और वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
News24 Breaking News in Hindi: नमस्कार, आज देश में अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है। आज से चार धाम यात्रा भी शुरू हो गई है। आज देश की नजर अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रही, जिसमें राहत भरा फैसला आया। देश के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज अपनी पत्नी के साथ अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए। सरयू नदी के किनारे आरती में शामिल हुए।
मध्य प्रदेश के बैतूल में 4 बूथों और बिहार के खगड़िया में 2 बूथों पर दोबारा से मतदान हुआ। ओडिशा के भुवनेश्वर में PM मोदी का रोड शो हुआ। राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने कानपुर और कन्नौज में जनसभा की। IPL में आज गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच अहमदाबाद में अहम मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के लिए बने रहें News24 के साथ…
पीएम नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया।
https://twitter.com/ANI/status/1788960490015600942
सीएम केजरीवाल की जमानत पर पक्ष विपक्ष के नेता लगातार बयान दे रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उनकी जमानत अंतरिम है। उन्हें फिर से जेल में जाना पड़ेगा। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें चुनाव के समय गिरफ्तार किया गया था और अब कोर्ट ने यह राहत दी है। सरकार भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेगी।
#watch | Vijayawada, Andhra Pradesh: On interim bail to Delhi CM Arvind Kejriwal, Congress president Mallikarjun Kharge says, "He was arrested at the time of elections and now the court has given this relief. The government will not make such a mistake in the future...." pic.twitter.com/6uG8Iaaq14
— ANI (@ANI) May 10, 2024
जम्मू के सरोर इलाके के रत्नाल मे आज जिंदा शैल मिलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। यह शैल रिंग रोड के नजदीक मिला। शैल को देखते ही पुलिस और सेना को सूचित किया गया जिसके बाद बम निष्क्रिय दस्ते ने मौके पर पहुंच उसे सुरक्षित ढंग से निष्क्रिय कर दिया।पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि यह शैल जिस जगह मिला वह खेत है ऐसा हो सकता है कि यह शैल सेना का हो,लेकिन पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जांच भी की जा रही है।
हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा कि हम इतने कमजोर नहीं हैं। अगर कुछ भी हुआ तो हम चुप नहीं बैठेंगे। इस बार न तो हमारे मुस्लिम भाई और न ही हमारे हिंदू भाइयों को नुकसान पहुंचाया जाए। हम भारी अंतर से जीतेंगे और इतिहास रचेंगे।
#watch | BJP candidate from Hyderabad Lok Sabha seat Madhavi Latha says, "We are not even that weak...This time neither our Muslim brothers nor our Hindu brothers should be harmed. If anything happens we will not sit quietly...We will safeguard our people...We will win with a… pic.twitter.com/0n2lH2oefZ
— ANI (@ANI) May 10, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले से अरविंद केजरीवाल की दुर्दशा और उनके चेहरे पर घोटाले का दाग साफ झलकता है। उन्हें कुछ दिनों के लिए सशर्त रिहा किया गया है और शर्त रखी गई है, वो ये कि न वो सीएम ऑफिस जा सकते हैं, न सचिवालय जा सकते हैं, न ही इस भ्रष्टाचार के मामले में शामिल अधिकारियों से बात कर सकते हैं। अब ये तय हो गया है कि भ्रष्टाचार बहुत बड़ा है और अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं।
#watch | On interim bail to Delhi CM Arvind Kejriwal, BJP leader Manoj Tiwari says, "Today's decision of the Supreme Court clearly depicts the plight of Arvind Kejriwal and the stain of scam on his face. He has been released conditionally for a few days and the condition is that… pic.twitter.com/dxEbSZdjBX
— ANI (@ANI) May 10, 2024
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता मणिशंकर अय्यर बौद्धिक दिवालियापन के शिकार हैं। यह यूपीए सरकार नहीं है, आज भारत के प्रधानमंत्री साहसी हैं। हम प्रार्थना करते हैं दुनिया की भलाई के लिए हम कभी भी हमला शुरू नहीं करते लेकिन जब कोई हमला करता है तो हम उन्हें छोड़ते भी नहीं हैं। सभी कायर लोग INDI गठबंधन में हैं।
#watch | On Congress leader Mani Shankar Aiyar's statement, former Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says, "INDI alliance leaders are victims of intellectual bankruptcy... Mani Shankar Aiyer, this is not the UPA government, today, India's Prime Minister is courageous. We… pic.twitter.com/utjAPLAu1C— ANI (@ANI) May 10, 2024
तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद अपने घर पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि हमारा देश 4,000 वर्ष से भी अधिक पुराना है। लेकिन जब भी किसी ने इस देश पर तानाशाही थोपने की कोशिश की, तो लोगों ने उसे कभी बर्दाश्त नहीं किया। आज देश तानाशाही के दौर से गुजर रहा है। मैं इसके खिलाफ लड़ रहा हूं. लेकिन 140 करोड़ लोगों को एक साथ आकर तानाशाही को हराना होगा. कल सुबह 11 बजे मैं भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा और दोपहर 1 बजे हम पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और शाम को मैं दक्षिण में एक रोड शो में भाग लूंगा।
#watch | Delhi CM Arvind Kejriwal reaches his residence after he was released from Delhi's Tihar Jail He says, "Our country is more than 4,000 years old. But whenever anyone tried to impose dictatorship on this country, people never tolerated it. Today the country is passing… pic.twitter.com/kuDfzRtqG5
— ANI (@ANI) May 10, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि देश की जनता की ओर से मैं सुप्रीम कोर्ट को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं। अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली और पंजाब में अद्भुत काम किया। आज जब उन्हें रिहा किया गया है। पूरे देश में खुशी और आशा की लहर है जो निश्चित रूप से वोटों में तब्दील होगी।
#watch | On interim bail to Delhi CM Arvind Kejriwal, AAP MP Swati Maliwal says, "On behalf of the people of the country, I wholeheartedly thank the Supreme Court. Arvind Kejriwal ji did amazing work in Delhi and Punjab. Today when he has been released from jail, there is a wave… pic.twitter.com/URdAxePSFa
— ANI (@ANI) May 10, 2024
नेशनल काॅन्फ्रेंस के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा देश के हिंदुओं और मुसलमानों को विभाजित करना चाहते हैं, लेकिन वे अलग नहीं होंगे। वे एकजुट हैं। यह पीएम मोदी का भारत नहीं है, यह महात्मा गांधी का भारत है, जवाहरलाल नेहरू का भारत है, राजेंद्र प्रसाद का भारत है।
#watch | JKNC Chief Farooq Abdullah says, "They (BJP) want to divide Hindus and Muslims of the country, but they will not apart they are united... This is not PM Modi's India, this is Mahatma Gandhi's India, Jawaharlal Nehru's India, Rajendra Prasad's India..." pic.twitter.com/IJ1gFZOwor— ANI (@ANI) May 10, 2024
तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद उनके घर पहुंचने की खुशी में सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़कर जश्न मनाया।
https://twitter.com/ANI/status/1788932059680973179
केजरीवाल की रिहाई पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह उनका अंतरिम आदेश है। उन्हें सरेंडर करना होगा। वह कहीं भी प्रचार कर सकते हैं।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा आरोप तय करने के आदेश पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया कोर्ट ने आज आरोप तय कर दिए हैं। एक मामले को छोड़कर बाकी मामलों में आरोप तय कर दिए हैं। मैं फैसले का स्वागत करता हूं।
#watch | On Delhi's Rouse Avenue Court ordered framing of charges against him, BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh says, "Prima facie the court has framed the charges today. Except for one case, they have framed charges in the remaining cases. I welcome the decision of the judiciary… https://t.co/UadAOtUYAD pic.twitter.com/uvFkBor4qx
— ANI (@ANI) May 10, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं। वे दिल्ली शराब नीति मामले में पिछले 21 मार्च के बाद से जेल में बंद थे। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें 22 दिन की अंतरिम जमानत दे दी। केजरीवाल जेल से सीधे सीएम आवास के लिए निकले हैं। साथ में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1788923162865852487
संदेशखाली घटना पर बीजेपी की सचिव प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि एक मनगढ़ंत वीडियो सामने लाने में टीएमसी को तीन महीने लग गए। ये सब बीजेपी ने शुरू नहीं किया। स्थानीय महिलाओं ने पूरी घटना को आंदोलन का रूप दे दिया। उनके साथ हुए अत्याचारों के बारे में बताया और उन्हें जो कुछ झेलना पड़ाए उसके बारे में बताया। स्थानीय गांवों के लोगों ने यह सब प्रकाश में लाया। सीएम को कैसे पता कि किसके साथ बलात्कार हुआ और किसके साथ नहीं हुआ।
#watch | West Bengal: On the Sandeshkhali incident, BJP State Secretary Priyanka Tibrewal says, "It took TMC three months to bring forth a fabricated video...BJP did not start all this. The local women gave the entire incident a form of agitation. They told about the atrocities… pic.twitter.com/PbHyPmPzEl
— ANI (@ANI) May 10, 2024
पंजाब के सीएम भगवंत मान अरविंद केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे।
#watch | Delhi: Punjab CM Bhagwant Mann reaches Tihar jail to receive CM Arvind Kejriwal CM Kejriwal will be released from Tihar jail today after the Supreme Court granted him interim bail till June 1. pic.twitter.com/c6KzAbRgJz
— ANI (@ANI) May 10, 2024
कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी कहा कि हम सभी ने चुनाव आयोग के साथ लगभग 45 मिनट से एक घंटे तक का समय बिताया। मोटे तौर परए दो प्रमुख मुद्दे उठाए गए। अकेले कांग्रेस द्वारा ग्यारह शिकायतें और सभी द्वारा कुल मिलाकर 1520 से अधिक शिकायतें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ पार्टियों ने दर्ज कराई हैं। शिकायतें 6 अप्रैल को दर्ज की गईं और इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। हमें नहीं बताया गया कि क्या प्रतिक्रिया हैए क्या कार्रवाई की जा रही है देरी क्यों हो रही है?
#watch | Delhi: Congress leader & senior advocate Abhishek Manu Singhvi says, "We all spent almost 45 minutes to an hour with the Election Commission. Broadly, two major issues were raised...Eleven complaints by the Congress alone and in total more than 1520 complaints by all… pic.twitter.com/bGOasbwiRe
— ANI (@ANI) May 10, 2024
पीएम मोदी के बयान पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि देखिएए चर्चा का कोई सवाल ही नहीं है। पीएम मोदी ने साफ कहा है कि शरद पवार को एहसास हो गया है कि वह बारामती सीट हार रहे हैं। इसलिए उन्होंने यह बयान दिया है कि 4 जून के बाद सभी क्षेत्रीय दलों को कांग्रेस में विलय करना होगा। क्योंकि वे समझते हैं कि कांग्रेस इस चुनाव में हारने वाली है, पीएम मोदी ने कहा कि चाहे वह शरद पवार की पार्टी हो या शिवसेना, उन्हें कांग्रेस में शामिल होने के बजाय एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होना चाहिए।
#watch | On PM Modi's statement, Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says, "Look, there is no question for discussion. PM Modi has said very clearly that Sharad Pawar has realised that he is losing the Baramati seat that's why he gave this statement that after June 4, all the… https://t.co/tjCyyOJ2jg pic.twitter.com/mo6WDTomDR— ANI (@ANI) May 10, 2024
अरविंद केजरीवाल का रिलीज ऑर्डर जेल पहुंच चुका है। पत्नी सुनीता केजरीवाल उनको लेने के लिए घर से निकल गई हैं। इसके अलावा पंजाब सीएम भगवंत मान भी केजरीवाल को लेने तिहाड़ जेल पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार जेल से निकलते ही केजरीवाल सीधे घर जाएंगे।
महिला पहलवान उत्पीड़न मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी सांसद और पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार धारा 354, 506 समेत अन्य धाराओं में आरोप तय किए गए हैं। वहीं दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जून 2023 को बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।
अरविंद केजरीवाल थोड़ी देर में तिहाड़ जेल से रिहा हो जाएंगे। वहीं उनकी जीवनसंगिनी सुनीता केजरीवाल जेल के बाहर उनका इंतजार कर रही हैं। वे और संजय सिंह समेत पार्टी के कई नेता उन्हें लेने तिहाड़ पहुचेंगे। सुप्रीम कोर्ट का आदेश राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गया है। केजरीवाल के बेल ऑर्डर तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
केजरीवाल को तिहाड़ के किस गेट से बाहर निकालेंगे, इस पर सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री हैं। उनकी सिक्योरिटी जिस गेट से कहेगी, उस गेट से बाहर निकालेंगे। जरूर नही है कि संजय सिंह जिस गेट से निकले, उसी गेट से निकालेंगे। केजरीवाल जेल नंबर 2 में बंद हैं। ऐसे में जेल नंबर 2 के कैदी 4 नंबर गेट से बाहर निकलते हैं।
अरविंद केजरीवाल को 6 शर्तों के साथ जमानत मिली है। पहली कि वे सीएम ऑफिस नहीं जाएंगे। सचिवालय भी नहीं जाएंगे। किसी फाइल पर बिना एलजी की मंजूरी के बिना साइन नहीं करेंगे। अपने केस पर अपनी भूमिका को लेकर कोई कमेंट नहीं करेंगे। किसी गवाह से संपर्क नहीं करेंगे। 50 हजार का बेल बॉन्ड और 50 हजार का निजी मुचलका भरेंगे।
अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने से आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई। भगवंत मान भावुक हो गए और उन्होंने केजरीवाल को जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया।
उच्चतम न्यायालय का धन्यवाद...अब हम लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई को और शिद्दत के साथ लड़ेंगे...अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं एक सोच है...और अब इस सोच को और तेज़ी के साथ आगे लेकर बढ़ेंगे...इंकलाब जिंदाबाद
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) May 10, 2024
अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर कल्पना सोरेन ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने केजरीवाल के परिवार और आम आदमी पार्टी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी संघर्ष की साथी सुनीता केजरीवाल और परिवार के अन्य सदस्यों को हार्दिक बधाइयां।
तानाशाही ताकतों को यह दिखाना है कि देश बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जी के संविधान के अनुसार ही चलेगा। आज अंतरिम बेल मिलने पर दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को हार्दिक बधाई और जोहार। उनकी संघर्ष की साथी सुनीता जी और परिवार के अन्य सदस्यों को भी हार्दिक…
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 10, 2024
अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत है। उम्मीद है कि अब झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हेमंत सोरेन को भी इंसाफ मिलेगा।
#watch | On interim bail to Delhi CM Arvind Kejriwal, Congress leader Pawan Khera says, "We welcome the intervention by the Supreme Court in granting interim bail to Arvind Kejriwal...We hope that the former chief minister of Jharkhand Hemant Soren also gets due justice." pic.twitter.com/o62o3j9CyT
— ANI (@ANI) May 10, 2024
अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत मिल गई है। वे एक जून तक चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान उनके बयान देने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा है। यह जानकारी उनके वकील ने दी है।
#watch 20 दिन के लिए अंतरिम ज़मानत दी जा रही है... वे चुनावी प्रचार में क्या कहेंगे क्या नहीं इस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं। 2 जून तक उन्हें अंतरिम ज़मानत दी गई है: CM अरविंद केजरीवाल के वकील शादान फरासत https://t.co/X5ZNyQDWBc pic.twitter.com/qZYx9qUIJO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। वे चुनाव प्रचार के लिए रिहाई चाह रहे थे, लेकिन हेमंत सोरेन को कोर्ट ने अंतरिम रिहाई की याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया।
कोर्ट ने कहा कि गिरफ्तारी को चुनौती हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। अब उसके खिलाफ आप अगले सप्ताह बहस करें। HC का फैसला आने में हो रही देरी को आधार बना कर हेमंत ने रिहाई मांगी थी।
बिहार की राजधानी पटना के सिपारा इलाके में एक मशहूर रेस्टोरेंट में आज भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट के किचन में चिंगारी से आग भड़की थी, जिसके बाद रेस्टोरेंट में अफरा तफरी मच गई। कंकड़बाग फायर स्टेशन प्रभारी टीमें लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
पटना में भीषण अग्निकांड pic.twitter.com/XL9oyiPpBt
— Arijita Sen (@ArijitaSen2) May 10, 2024
मध्य प्रदेश आज कैलाश खत्री नामक कारोबारी के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ी, जिसमें कैलाश के घर से 26 लाख रुपये के नोटों की गड्डियां मिलीं। 5-5 के और 20-20 के नोटों समेत कई छोटे नोटों की गड्डियां मिलीं। 22 लाख के नए नोट हैं और 4 लाख के पुराने नोट हैं।
मामले में पुलिस कई एंगल से जांच करेगी। भारतीय करेंसी को लेकर आगरा और मुंबई के नेटवर्क से कनेक्शन की जांच करेगी। कैलाश खत्री पैसे कहां से लाता और किसे सप्लाई करता? इसे लेकर भी पूछताछ की जाएगी। पलंग नोटों से भरा मिला, वहीं परिवार का कहना है कि वे मनी एक्सचेंज का काम करते हैं।
डिब्रूगढ़ जेल में NSA के तहत बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने आज जेल से ही लोकसभा चुनाव 2024 का नामांकन भर दिया है। डिब्रूगढ़ जेल सुपरींटेंडेंट ने नामांकन भरवाया। अमृतपाल पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है। अमृतपाल ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करके नामांकन भरने के लिए पैरोल मांगी थी, लेकिन याचिका खारिज कर दी गई, जिसके बाद उसने आज जेल से नामांकन भर दिया।