TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Video: श्रीनगर में देवदूत बनी भारतीय सेना, गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट कर निकाला

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में एक गर्भवती महिला को भारतीय सेना ने रविवार को एयरलिफ्ट कर निकाला है। दरअसल, पिछले 7 दिनों से यहां लगातार बर्फबारी हो रही है। जिसके कारण एनएच 701 बंद है। ऐसे में आसपास इलाके में जनजीवन प्रभावित है। #WATCH | J&K: Indian Army assists in air evacuation of a pregnant woman in critical […]

महिला को ले जाते जवान

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में एक गर्भवती महिला को भारतीय सेना ने रविवार को एयरलिफ्ट कर निकाला है। दरअसल, पिछले 7 दिनों से यहां लगातार बर्फबारी हो रही है। जिसके कारण एनएच 701 बंद है। ऐसे में आसपास इलाके में जनजीवन प्रभावित है।

---विज्ञापन---

रविवार को गर्भवती महिला की हालत गंभीर होने की सूचना सेना को मिली। सेना तुरंत हरकत में आई और उसे सेना के हैलीकॉप्टर में तुरंत एयर लिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया। इससे पहले बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के बुनियार में एक गर्भवती महिला को सुरक्षित निकाला गया था।

---विज्ञापन---

सेना के डैगर डिवीजन के कर्मियों ने बुनियार तहसील के सुदूर सुमवाली गांव की महिला गुलशन बेगम की मदद करते हुए उसे तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (पीएचसी) केंद्र पहुंचाया था। यह केंद्र गांव से करीब 20 किमी दूर है। श्री नगर में भारी बर्फबारी हुई। पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर में लिपट गई है।

 

(codingninjas.com)


Topics:

---विज्ञापन---