TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

आज ही के दिन भारत के शूरवीरों ने किए थे पाकिस्तान के दो टुकड़े, भारतीय नवसेना ने दिखाई थी अपनी ताकत

Navy Day Celebreation from Trivandrum: आज भारतीय नवसेना दिवस है. साल 1971 से पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर यह दिवस मनाया जाता है. नवसेना दिवस के उपलक्ष्य में त्रिवेंदपुरम में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुईं. नवसेना दिवस पर सीधे त्रिवेंदपुरम से देखिए न्यूज़ 24 की स्पेशल कवरेज, कैसे नवसेना के हीरोज ने आसमान में दिखाई ताकत? कैमरामैन नितिन के साथ पवन मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट

तिरुवनंतपुरम के शंकुमुघम समुद्र तट पर नवसेना के हीरोज ने आसमान में दिखाई ताकत। तस्वीरें: कैमरामैन नितिन

Navy Day Celebreation from Trivandrum: साल 1971 से पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर भारत में नवसेना दिवस मनाया जाता है, आज के दिन ही भारत के शूरवीरों ने आसमान में अपनी ताकत दिखाते हुए पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे. जीत के इसी उल्लास को लेकर देश आज नवसेना दिवस मना रहा है. नवसेना दिवस के मौके पर त्रिवेंदपुरम पर आयोिजत समारोह में भारतीय नवसेना के हीरोज ने आसमान में अपनी ताकत दिखाई.
आपको बता दें कि हमारी नवसेना दुनिया की 5वी सबसे बड़ी ताकतवर नवसेना है. यानी अमेरिका, दुश्मन देश चीन,मित्र देश रुष और जापान के बाद दुनिया का कोई नवसेना बादशाह है तो वह है भारतीय नवसेना. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि साल 2047 तक देश की तीनों सेना पूरी तरह से आत्मनिर्भर होने के साथ ही दुनिया मे पहले नंबर पर खुद को काबिज करने का मादा रखती हैं. यही वजह है कि पाकिस्तानी नेवी दुनिया के सामने 27 नंबर पर है, इसके बावजूद इसकी गीदड़ भभकी कम नही होती है.

नवसेना दिवस का आंखों देखा हाल

न्यूज 24 के संवाददाता पवन मिश्रा वीडियो जनर्लिस्ट नितिन कुमार के साथ नवसेना दिवस के मौके पर त्रिवेंदपुराम पहुंचे,हालांकि नोएडा ऑफिस से त्रिवेंदपुराम की यात्रा काफी कठिन थी, लेकिन न्यूज 24 आपको इस बार के नवसेना दिवस का आंखों देखा हाल बताने के लिए बेचैन था और हमारी टीम पहुच गई त्रिवेंदपुरम.

---विज्ञापन---

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन के साथ ही सबसे पहले राष्ट्रगान का आयोजन किया गया. राष्ट्रपति के साथ केरल के मुख्यमंत्री, नवसेना प्रमुख के साथ केरल की हजारों की संख्या में जनता नवसेना की ताकत को देखने के लिए तिरुवनंतपुरम के शंकुमुघम समुद्र तट पर मौजूद थी. सबसे पहले समुद्री वीरों ने अपनी ताकत दिखानी शुरू की. पहले पारा जंपर ने अपनी ताकत दिखा कर सबको रोमांचित कर दिया.

---विज्ञापन---

उसके बाद मरकोश कमांडो ने विपरीत माहौल में किसी भी मौसम में दुश्मन को कैसे नेस्तनाबूत करना है और किस तरह से अरब सागर और हिन्द महासागर में मुसीबत में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के साथ ही समुद्री लुटेरों से आम लोगों की रक्षा करनी है, इसका डेमो दिखाया गया. इसके बाद शुरू हुआ भारतीय नवसेना की असली ताकत का असल मुजाहिरा कि कैसे नवसेना की ताकत को देखते ही पाकितान मिमियाने लगा था.

INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत ने दिखाई ताकत

नवसेना दिवस के मौके पर INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत की ताकत को दिखाया गया. भारतीय नवसेना के पास 17 से अधिक पनडुब्बियां हैं, जिनमें से कुछ परमाणु मिसाइलें दागने में सक्षम हैं. नवसेना के पास 139 से अधिक पेट्रोल शिप भी हैं, जिससे किस तरह से दुश्मन पर अटैक किया जा सकता है, वो दिखाया गया. नवसेना लगातार आधुनिकीकरण कर रही है, जिसमें स्वदेशी जहाज निर्माण, आधुनिक ड्रोन, रोबोटिक सिस्टम और राफेल-एम फाइटर जेट जैसे नए लड़ाकू विमान शामिल हैं. भारतीय नवसेना में एयरक्राफ्ट कैरियर, डिस्ट्रॉयर, फ्रिगेट, कॉर्वेट, सबमरीन, पेट्रोल वेसल और एम्फीबियस वॉरफेयर शिप शामिल हैं.

भारतीय नवसेना में 67,252 एक्टिव नौसैनिक

भारतीय नवसेना में लगभग 67,252 एक्टिव नौसैनिक और 75,000 रिज़र्व नौसैनिक हैं. नेवी में महिलाएं भी सेवा दे रही हैं, जिसमें अग्निवीर भी शामिल है. इंडियन नेवी के बेड़े में 150 वेसल और सबमरीन और 300 एयरक्राफ्ट हैं. भारत के पास 12 विध्वंसक युद्धपोत हैं, जबकि चीन के पास 49 विध्वंसक युद्धपोत हैं. पाकिस्तान के पास दो डेस्ट्रॉयर है.

भारत आने वाले 10 सालों में 96 जहाज और पनडुब्बियों की नवसेना में शामिल करेगा. भारत के पास 2030 तक 160 वॉरशिप होगी, जबकि चीन भी अपनी ताकत बढ़ा रहा है. यह सभी जानकारी भारतीय नवसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी ने नवसेना दिवस पर देशवासियों को दी है. नवसेना दिवस के कर्यक्रम बीके खत्म होने से पहले समुद्र वीरों ने अपनी शानदार फ्लाइंग पास्ट देश वासियों को दिखाई तो वही केरल की पारंपरिक दृश्यों ने सभी का मन मोह लिया. इसका गवाह खुद न्यूज़ 24 की टीम बनी.


Topics:

---विज्ञापन---