---विज्ञापन---

Lawrence Bishnoi ने झारखंड के इस गैंगस्टर से क्यों मिलाया हाथ, क्या थी तिहाड़ की वो डील? NIA का चौंकाने वाला खुलासा

NIA Claims About Gangster Lawrence Bishnoi: साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने झारखंड के एक नामी बदमाश से हाथ मिला लिया है। तिहाड़ जेल में एक बिचौलिये ने दोनों की मुलाकात करवाई। लॉरेंस लगातार अपने गैंग को मजबूत करने पर काम कर रहा है। ताकि अपराध जगत में अपना दबदबा कायम रख सके।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 21, 2024 09:50
Share :
Lawrence Bishnoi
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने करवाया था सलमान खान के घर अटैक।

National Investigation Agency: गुजरात की साबरमति जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बारे में एनआईए ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एजेंसी ने कहा है कि लगातार लॉरेंस अपने गैंग को मजबूत करने में लगा है। वह जेल से ही गैंग का विस्तार कर दूसरे बदमाशों को साथ मिला रहा है। लॉरेंस ने हाल में झारखंड की जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू से भी हाथ मिला लिया है। पिछले साल एनआईए ने लॉरेंस से खालिस्तानी संगठनों की फंडिंग के लिए पूछताछ की थी। बिश्नोई पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि उसके उत्तर प्रदेश के धनंजय सिंह और हरियाणा के काला जठेड़ी गैंग के साथ संबंध हैं। उसका गठजोड़ राजस्थान के गैंगस्टर रोहित गोदारा, दिल्ली के रोहित मोई और हाशिम बाबा से भी है।

वारदात में करते हैं एक-दूसरे की मदद

सभी गैंग वारदात के दौरान एक-दूसरे की हेल्प करते हैं। एक-दूसरे को हथियार मुहैया करवाते हैं। वे लोग सेलिब्रिटीज से सुरक्षा के नाम पर अवैध वसूली करते हैं। जिन गैंगस्टरों से उनकी दुश्मनी होती है, उसको वे लोग मिलकर मारने का काम करते हैं। बदमाशों को सीमा पार करवा बाहर भिजवाते हैं। माना जा रहा है कि बिश्नोई के इशारे पर ही सोमवार रात को 23 साल के सागर पाल और 24 साल के विक्की गुप्ता ने सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोली चलाई थी। दोनों आरोपी बिहार के हैं, जिनको गुजरात के भुज में एक मंदिर से गिरफ्तार किया गया था। सागर पाल इससे पहले दो साल हरियाणा ने प्राइवेट नौकरी करता था। एनआईए सोच रहा है कि बिश्नोई कोई बड़ा प्लान बना रहा है। फायरिंग केवल ट्रायल रन हो सकता है। साहू झारखंड जेल में है, जिससे एनआईए और दूसरी एजेंसियां पूछताछ कर चुकी हैं।

नक्सलियों को हथियार देता है साहू

बता दें कि एक्टर के घर के बाहर फायरिंग करने की साजिश छह महीने पहले रची गई थी। साहू ही सीपीआई माओवादियों को हथियारों की आपूर्ति करता है। वह जेल से ही अपने गिरोह को ऑपरेट कर रहा है। जबरन वसूली में भी उसका नाम है। पता लगा है कि तिहाड़ जेल में वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिलकर साथ काम करने के लिए हाथ मिला चुका है। एक बिचौलिए ने दोनों को मिलवाया था। साउथ दिल्ली के एक व्यवसायी को भी रंगदारी के मामले में बिश्नोई औैर साहू का नाम लेकर धमकी दी गई थी।

यह भी पढ़ें:देश के ‘चार्ल्स शोभराज’ की मौत; जज बन 2000 को दी जमानत, जानें स्टेशन मास्टर कैसे बना ‘सुपर नटवरलाल’?

मालवीय नगर पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं, रोहतक में भी सट्टेबाज संचिन मुंजाल का मर्डर किया गया था। मामले में दिल्ली के बदमाश वजीराबाद के शाहनवाज और जयपुर के गांव सुल्तानिया के रहने वाले सुनील करोलिया का नाम आया था। दोनों को बिहार के मुजफ्फरपुर से दबोचा गया था। ये लोग नेपाल जाने की फिराक में थे।

 

First published on: Apr 21, 2024 09:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें