---विज्ञापन---

Modi Cabinet 3.0: किस-किस को मिली नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में जगह? देखिए पूरी लिस्ट

Narendra Modi 2024 Oath Taking LIVE Sapath Grahan Swearing In Ceremony News Updates In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली है। शपथ लेने वाले मंत्रियों में 6 पूर्व सीएम भी शामिल हैं। मनोहर लाल, शिवराज सिंह चौहान और जीतन राम मांझी ने मंत्री पद की शपथ ली है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jun 9, 2024 21:58
Share :
Modi Cabinet 3.0

Narendra Modi Oath Taking Ceremony LIVE News Updates In Hindi: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री की शपथ ले ली है। जवाहर लाल नेहरू के बाद मोदी दूसरे ऐसे पीएम बन गए हैं, जो लगातार तीन बार देख का नेतृत्व कर चुके हैं। पीएम के अलावा उनकी कैबिनेट में छह ऐसे चेहरे सामने आए हैं, जो पहले सीएम रह चुके हैं। पीएम मोदी समेत 72 मंत्रियों ने शपथ ली है। जिसमें मोदी समेत 31 कैबिनेट मंत्री हैं। 41 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली है, जिसमें 5 को स्वतंत्र प्रभार का दर्जा दिया गया है। देखते हैं मंत्रियों की पूरी लिस्ट…

नंबर नाम  पार्टी
1.  राजनाथ सिंह  बीजेपी
2.         अमित शाह बीजेपी
3.     नितिन गडकरी बीजेपी
4.  जेपी नड्डा बीजेपी
5.  शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
6.  निर्मला सीतारमण बीजेपी
7.  एस जयशंकर बीजेपी
8.  मनोहर लाल बीजेपी
9.  एचडी कुमारस्वामी  जेडीएस
10.  पीयूष गोयल बीजेपी
11.  धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी
12.  जीतन राम मांझी  हम
13.  राजीव रंजन सिंह  जेडीयू
14.  सर्बानंद सोनोवाल बीजेपी
15.  डॉ. वीरेंद्र खटीक बीजेपी
16.  राम मोहन नायडू  टीडीपी
17.  प्रहलाद जोशी बीजेपी
18.  जुएल ओराम बीजेपी
19.  गिरिराज सिंह बीजेपी
20.  ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी
21.  भूपेंद्र यादव बीजेपी
22.  गजेंद्र शेखावत बीजेपी
23.  अन्नपूर्णा देवी बीजेपी
24.  किरेन रिजिजू  बीजेपी
25. हरदीप पुरी बीजेपी
26. मनसुख मांडवीय बीजेपी
27. जी किशन रेड्डी बीजेपी
28. चिराग पासवान एलजेपी (रामविलास)
29. सीआर पाटिल बीजेपी
30. अश्विनी वैष्णव बीजेपी
राज्यमंत्री
1. अर्जुन राम मेघवाल बीजेपी
2. प्रताप राव जाधव शिवसेना (शिंदे)
3. जयंत चौधरी आरएलडी
4. रामनाथ ठाकुर जेडीयू
5. अनुप्रिया पटेल अपना दल
6. जीतेंद्र सिंह बीजेपी
7. जितिन प्रसाद बीजेपी
8. राव इंद्रजीत बीजेपी
9. श्रीपद नाइक बीजेपी
10. पंकज चौधरी बीजेपी
11. कृष्णपाल गुर्जर बीजेपी
12. रामदास अठावले आरपीआई
13. नित्यानंद राय बीजेपी
14. वो सोमन्ना बीजेपी
15. पी चंद्रेशखर बीजेपी
16. एसपी सिंह बघेल बीजेपी
17. शोभा करंदलाजे बीजेपी
18. कीर्तिवर्धन सिंह बीजेपी
19. बीेएल वर्मा बीजेपी
20. शांतनु ठाकुर बीजेपी
21. सुरेश गोपी बीजेपी
22. एल मुरुगम बीजेपी
23. अजय टम्टा बीजेपी
24. बंडी संजय कुमार बीजेपी
25. कमलेश पासवान बीजेपी
26. भागीरथ चौधरी बीजेपी
27. सतीश दुबे बीजेपी
28. संजय सेठ बीजेपी
29. रवनीत बिट्टू बीजेपी
30. दुर्गादास उइके बीजेपी
31. रक्षा खडसे बीजेपी
32. सुकांत मजूमदार बीजेपी
33. सावित्री ठाकुर बीजेपी
34. तोखन साहू बीजेपी
35. राजभूषण निषाद बीजेपी
36. भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा बीजेपी
37. हर्ष मल्होत्रा बीजेपी
38. निमूबेन बांभनिया बीजेपी 
39. मुरलीधर मोहोल बीजेपी
40. जॉर्ज कुरियन बीजेपी
41. पबित्रा मार्गरिटा बीजेपी

 

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jun 09, 2024 09:00 PM
संबंधित खबरें