PM modi talked drone didi in mann ki baat: आधुनिक युग में खेती करने का तरीका बदला है। बैलों की जगह ट्रैक्टर ने ली और अब हाथ की जगह ड्रोन से कीटनाशकों का छिड़काव खेतों में होता है। उत्तर प्रदेश के सीतापुर इलाके में एक महिला हैं सुनीता, जो किसानों को ड्रोन का यूज करना सिखा रही हैं। इन्हें सीतापुर और आसपास के लोग 'ड्रोन दीदी' के नाम से जानते हैं। रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के 110वें ऐपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रोन दीदी से बात की है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनकी काफी चर्चा हो रही है और लोग इनके कामों की काफी सराहना कर रहे हैं।
समस्या से निकली राह
जानकारी के अनुसार ड्रोन दीदी सिधौली ब्लाक के रत्नापुर की रहने वाली हैं। परिवार में उनके पति, दो बच्चे और सास हैं। सुनीता ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है। वह किसान परिवार से हैं। खेतों में जब कीटनाशक फसल को खराब करते थे तो उससे बचाव के लिए दवा छिड़काव में काफी समय और परेशानी होती थी। ऐसे में उन्होंने इस समस्या का हल करने के लिए तकनीक की मदद लेने का विचार किया और फिर उन्हें ड्रोन के बारे में पता चला।
पहले लोगों ने बनाया था मजाक
पूछताछ की तो पता चला कि क्षेत्र के फूलपुर में एक कंपनी इसकी ट्रेनिंग देती है, वहां से प्राथमिक ट्रेनिंग लेने के बाद वह इलाहाबाद पहुंचीं और यहां से इसे उड़ाने की पूरा प्रशिक्षण प्राप्त किया। शुरू में जब वह अपने खेत में ड्रोन लेकर पहुंची तो वहां लोगों का तांता लग गया। कुछ लोगों ने उनका मजाक भी बनाया लेकिन अब वे लोग ही समय और फसल बचाने के लिए उनसे बेहतर फसल उगाने में ड्रोन की मदद लेते हैं।
खेत में ड्रोन का कई कामों में इस्तेमाल
सुनीता के अनुसार ड्रोन से एक जगह खड़े होकर पूरे खेत पर नजर रखी जा सकती है। ड्रोन खेत में छोटे कीड़े आदि उड़ाने में भी काम करता है। इसके अलावा खेत में खाद डालने का काम हो या फिर कीटनाशकों का स्प्रे करना हो ड्रोन ने खेती करना आसान बना दिया है। पीएम ने सुनीता से मन की बात कार्यक्रम में खेती में ड्रोन यूज करने के उनके अनुभव के बारे में पूछा। सुनीता के अनुसार ड्रोन से खेती के दौरान लगने वाला समय आधा हो गया है।