---विज्ञापन---

लोकसभा चुनाव से पहले कहीं फिर नोटबंदी न कर दे मोदी सरकार, 500 के नोट पर दलित नेता ने किया बड़ा दावा

Narendra Modi government Do demonetization again before 2024 Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर नोटबंदी कर सकती है। ऐसा दावा वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने किया।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Oct 27, 2023 19:04
Share :
Narendra Modi, Demonetization, Lok Sabha election, Prakash Ambedkar, Mumbai News
Prakash Ambedkar

Narendra Modi government Do demonetization again before 2024 Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर नोटबंदी कर सकती है। ऐसा दावा वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने किया। वे आदिवासी एल्गार परिषद के मौके पर धुले शहर में थे। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने भाजपा और आरएसएस के बीच समुदाय में दरार पैदा करने का आरोप लगाया। कहा कि मोदी सरकार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले फिर नोटबंदी कर सकती है। इस बार नोटबंदी 500 के नोट की होगी। इसलिए जिनके पास 500 के नोट हैं, उन्हें 100 या 200 रुपए के नोटों में बदलवा लेना।

---विज्ञापन---

फिलिस्तीन जैसी होगी भारत में भी लड़ाई

प्रकाश ने कहा कि भाजपा कभी भी मराठा समुदाय को आरक्षण नहीं देगी। बीजेपी की चाल को समझने की जरूरत है। जिस तरह फिलिस्तीन में इस समय युद्ध चल रहा है, वैसे ही भाजपा जातियों के बीच यहां संघर्ष कराना चाहती है।

मराठा को आरक्षण मिलना ही चाहिए

प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि पूरे राज्य में मराठा, धनगर आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। दोनों समुदाय अनुसूचित जनजाति से आरक्षण की मांग कर रहे हैं। लेकिन मराठा बनाम ओबीसी और धनगर बनाम एसटी की बहस छिड़ गई है। इसके पीछे भाजपा की आरक्षण विरोधी नीति है। उन्होंने कहा कि आरक्षण मांगने का हक सभी को है। मराठा को आरक्षण मिलना ही चाहिए। इसके लिए सरकार को अलग से प्रावधान बनाना चाहिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंAdultery-Gay Sex फिर से होगा क्राइम!, संसदीय पैनल ने बनाया कानून सुधार का ड्राफ्ट

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Oct 27, 2023 07:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें