Muslim Community Performed Last Rites Of Kashmiri Pandit: जम्मू- कश्मीर में धर्म के भेद- भावना की बजाय इंसानियत का धर्म निभाते हुए जम्मू-कश्मीर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कश्मीरी पंडित का पूरे रीति- रिवाज से अंतिम संस्कार किया। मामला जम्मू- कश्मीर के पंपोर शहर का है। जहां कल शाम कश्मीरी पंडित अशोक वांगू की अचानक तबियत बिगड़ने लगी। पड़ोसियों मे अशोक वांगू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने अशोक वांगू का शव जम्मू ले जाने के बजाय वहीं करने का फैसला किया।
मृतक अशोक वांगू के बचपन के सहपाठी और मुस्लिम पड़ोसी मोहम्मद यूसुफ मलिक ने बताया कि उनका क्षेत्र हमेशा हिंदू-सिख-मुस्लिम जाति-धर्म भेदभाव के बिना एक साथ इंसानियत के धर्म से एक साथ रहते है। यहां किसी भी धर्म के व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई है। हिंदू, मुस्लिम और सिख सभी धर्म प्यार और एकता से साथ रहते है। हम एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी है।