TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Mukesh Ambani को धमकी देने वाला कौन और कैसे पकड़ में आया, जिसने 5 ईमेल भेज मांगे थे 400 करोड़

Mukest Ambani Death Threat Update: मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने और 400 करोड़ रुपये मांगने वाला युवक पुलिस के हाथ कैसे आया, जानिए।

Reliance Owner Mukesh Ambani
Mukesh Ambani Death Threat Email Sender Arrested: रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने वाला पकड़ा गया है। आरोपी तेलंगाना का रहने वाला है और सिर्फ 19 साल का है। उसने मुकेश अंबानी को 5 ईमेल भेजकर 400 करोड़ रुपये मांगे थे। महाराष्ट्र की गामदेवी पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप में हुई। उसे कोर्ट में पेश करके 8 नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। गणेश ने शादाब बनकर मुकेश अंबानी को धमकी देते हुए कहा था कि अगर 400 करोड़ नहीं दिए तो मरवा दिए जाओगे। अब जानिए आखिर पुलिस ने शादाब उर्फ गणेश को पकड़ने के लिए कैसे जान बिछाया?

कंप्यूटर के IP एड्रेस के जरिए आरोपी तक पहुंची पुलिस

पुलिस के अनुसार, ईमेल यूरोपियन देश बेल्जियम से भेजे जा रहे थे। पुलिस ने ईमेल आईडी को ट्रेस करके उस कंप्यूटर का पता लगाया, जिससे ईमेल भेजे जा रहे थे। पुलिस ने कंप्यूटर का IP एड्रेस पता किया। इसके बाद उस कंप्यूटर को इस्तेमाल कर रहे सेंटर तक पहुंची, जिसके मालिक ने बताया कि एक युवक पिछले 6-7 दिन में कई बार ईमेल करने आया था। पुलिस ने सेंटर संचालक से युवक का एड्रेस लिया और मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि मुकेश अंबानी को उसने 27 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 5 ईमेल भेजकर 400 करोड़ रुपये मांगे थे और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

5 ईमेल भेजे, 20 से 400 करोड़ हुई फिरौती की रकम

बता दें कि मुकेश अंबानी को पहला धमकी भरा ईमेल 27 अक्टूबर को आया था। इसमें 20 करोड़ रुपए मांगे गए थे। ई-मेल में सीधे अंबानी के नाम धमकी लिखी थी. "If you don’t give us 20 crore rupees, we will kill you, we have the best shooters in India." अगर हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो तुम्हे जान से मार दिया जाएगा। हमारे पास देश के बेस्ट शूटर्स हैं, जो तुम्हे उड़ा देंगे। 28 अक्टूबर को एक और ईमेल आया, जिसमें फिरौती की रकम बढ़ाकर 200 करोड़ की गई। 30 अक्टूबर को भी ईमेल आया, जिसमें 400 करोड़ रुपये मांगे गए। इस ईमेल में भी कहा गया कि अगर पैसे नहीं मिले तो देश के बेस्ट शूटर्स से तुमको मरवा दिया जाएगा। इसके बाद एक और रिमांइडर मेल डाला गया। 27 अक्टूबर को पहला धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद ही मुंबई की गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 387 और 506 (2) के तहत FIR दर्ज कर ली थी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.