---विज्ञापन---

मुफ्ती मोहम्मद की बेटी इल्तिजा मुफ्ती हिरासत में, बोलीं- प्रेस कॉन्फ्रेंस से रोका

Iltija Mufti Detained : जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ मुफ्ती मोहम्मद की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को हिरासत में लिया गया। उन्हें अभी जम्मू के सर्किट हाउस में रखा गया है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Feb 9, 2025 16:39
Share :
Iltija Mufti
Iltija Mufti

Iltija Mufti Detained : जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ मुफ्ती मोहम्मद की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को हिरासत में लिया गया। उन्हें अभी जम्मू के सर्किट हाउस में रखा गया है। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसवाले नजर आ रहे हैं। इल्तिजा मुफ्ती ने अपने मोबाइल से इस वीडियो को बनाकर एक्स पर पोस्ट शेयर किया।

मुफ्ती मोहम्मद की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि अभी उन्हें जम्मू के सर्किट हाउस में हिरासत में लिया गया है। यह सब इसलिए क्योंकि जम्मू कश्मीर की पुलिस चाहती थी कि वह शाम 4 बजे होने वाली अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दें। यह नया कश्मीर है और इसका असली चेहरा है। चुनी हुई सरकार दिल्ली में लंच आयोजित करने में इतनी व्यस्त है कि उसे मानवाधिकार उल्लंघन के पीड़ितों की चिंता नहीं है।

---विज्ञापन---

हिरासत में इल्तिजा मुफ्ती ने अपने मोबाइल फोन से खुद वीडियो बनाया और फिर उसे अपने एक्स पर पोस्ट किया। इस वीडियो में सर्किट हाउस के गेट के पास पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं। महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। आपको बता दें कि इल्तिजा मुफ्ती कठुआ के बिलावर में माखन दीन के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंची थीं, जो पुलिस की यातना से तंग आकर आत्महत्या करने को मजबूर हो गए थे। इसे लेकर वह शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली थीं, लेकिन उससे पहले उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

माखन दीन के परिवार से मिलने के बाद इल्तिजा मुफ्ती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि यह बेहद दुखद है कि उन्हें पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए इतनी सारी बाधाओं का सामना करना पड़ा और एक भगोड़े की तरह यात्रा करनी पड़ी। सत्ताधारी पार्टी ने सभी मुद्दों को उपराज्यपाल पर थोपते हुए जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। हालांकि, एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में पीडीपी हमेशा लोगों तक पहुंचकर उन्हें सांत्वना देने का प्रयास करेगी।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 09, 2025 04:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें