Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

RBI ने घटाई रेपाे रेट, ब्याज दरों में 50 पॉइंट की कटौती, अब कम होगी आपके कार-होम लोन की EMI

आरबीआई एमपीसी कमेटी ने रेपा रेट में कटौती करने का फैसला किया है। कमेटी ने .50 पॉइंट की कटौती करने का फैसला किया है। ऐसे में अब रेपो रेट घटकर 5.5 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा (Pic Credit- ANI)
आरबीआई ने एमपीसी बैठक के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बैठक में रेपो रेट को लेकर एक बार फिर बड़ी राहत दी गई है। आरबीआई ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एमपीसी कमेटी ने ब्याज दरों में .50 बेसिस पाइंट की कटौती करने का फैसला किया है। ऐसे में अब रेपो रेट 5.50 प्रतिशत पर आ गया है।

महंगाई अनुमान 3.7 प्रतिशत किया गया

रेपो रेट घटने का असर सीधा ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। यानी अब लोगों की होम और कार लोन की ईएमआई कम हो जाएगी। जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि वैश्विक बाजार में अनिश्चितता के आधार पर महंगाई अनुमान भी 3.7 प्रतिशत रखना तय किया गया है। इसके साथ ही रिजर्व रेशियो को 4 फीसदी से 100 बेसिस पॉइंट घटाकर 3 प्रतिशत करने का फैसला किया गया है।

जानें क्या है रेपो रेट?

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि बैठक में SDF रेट को 5.75 से घटाकर 5.25 किया गया है। जबकि MSF रेट भी 6.25 से घटाकर 5.75 प्रतिशत करना तय किया है। बता दें कि रेपो रेट का सीधा कनेक्शन ग्राहकों से होता है। इसके कम होने से लोन की ईएमआई कम हो जाती है। रेपो रेट वह है जिस पर किसी देश का केंद्रीय बैंक धन की कमी की स्थिति में बैंकों को पैसा उधार देता है। रेपो रेट के जरिए रिजर्व बैंक महंगाई को नियंत्रित करता है। ये भी पढ़ेंः Flipkart पर मिलेगा उधार, RBI के ठप्पे के बाद ऐसे ले सकेंगे Personal Loan; जानें प्रोसेस और जरूरी दस्तावेज

ऐसे कम होगी EMI

मान लीजिए आपने 30 लाख रुपये का लोन 20 साल के लिए ले रखा है। बैंक इस लोन पर आपसे 8 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूल रहा है। ऐसे में आपकी ईएमआई हर महीने 25 हजार 93 रुपये आ रही है। जोकि अब 925 रुपये घटकर 24 हजार 168 रुपये हो जाएगी। वहीं इससे ब्याज पर ओवरऑल 2.12 लाख रुपये का फायदा होगा।
ये भी पढ़ेंः EPFO ने UAN और आधार लिंकिंग की डेडलाइन बढ़ाई, PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी


Topics:

---विज्ञापन---