Monsoon 2025: उत्तर भारत में इस हफ्ते कई इलाकों में भारी बारिश होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं, इसलिए अलर्ट भी जारी किया गया है। IMD ने 22 से 28 तारीख तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान जैसे उत्तर-पश्चिमी इलाकों में मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया है। हालांकि, कुछ राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कुछ हिस्सों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। 24 जून को राजस्थान, पंजाब और चंडीगढ़ में बारिश हो सकती है। दिल्ली के अधिकांश हिस्से में इस दिन बारिश होने की संभावना है। जानिए कब कहा होगी बारिश?
सूरत में बारिश
आज सुबह 6 बजे से 10 बजे के बीच सूरत में करीब 5 इंच बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया, सड़कें पानी में डूब गईं और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। हालांकि, मौसम विभाग ने पहले ही गुजरात के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था।
ये भी पढ़ें- एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप, डायवर्ट किया गया विमान
राजस्थान में रेड अलर्ट
राजस्थान के कई इलाकों में भी अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, आज यहां के कई इलाकों में हल्की तो कहीं बहुत ज्यादा बारिश हुई थी। कोटा संभाग, कोटा बूंदी, झालावाड़ा, बारा और जयपुर में बारिश हुई है। 24 से 25 जून को ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली में कब होगी बारिश?
IMD के मुताबिक, 24 जून को मानसून पहुंच सकता है। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बिजली और मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी भारी बारिश का अनुमान है। तूफानी हवाओं के साथ-साथ बारिश होगी। यहां 30-40 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलेंगी।
और कहां होगी बारिश?
भारत के पूर्वी राज्यों बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में भी बारिश होने की संभावनाएं हैं। वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और कई उत्तरी राज्यों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश में IMD का लेटेस्ट अपडेट बताते हैं कि यहां लगातार बारिश होगी। पश्चिम मध्य प्रदेश के गुना और ग्वालियर जिले में बारिश हो सकती है। वहीं, रांची और मैंगलोर में भी मानसून का प्रभाव देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें-Ghaziabad News: मेरठ-दिल्ली के बीच दौड़ी पहली नमो भारत ट्रेन, जानें पहले सफल ट्रायल की डिटेल