TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

ब्रिटेन में बैठे मौलाना शम्सुल हुदा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज, 30 करोड़ की अवैध फंडिंग का आरोप

Maulana Shamsul Huda: इस्लाम के प्रचारक शम्सुल हुदा पर अवैध फंडिंग का आरोप है और उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है. पहले उत्तर प्रदेश ATS ने शम्सुल हुदा के खिलाफ FIR दर्ज की थी, जिसके बाद ED ने शम्सुल हुदा के खिलाफ अवैध फंडिंग के आरोप में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया.

मौलाना शम्सुल हुदा 20 साल में कई देशों की यात्राएं कर चुका है.

Maulana Shamsul Huda News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस्लामिक प्रचारक मौलाना शम्सुल हुदा खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (UP ATS) द्वारा दर्ज FIR के आधार पर की गई है. शम्सुल हुदा खान की नियुक्ति साल 1984 में सरकारी सहायता प्राप्त मदरसे में असिस्टेंट टीचर के तौर पर हुई थी. आरोप है कि उसने साल 2013 में ब्रिटिश नागरिकता ले ली, लेकिन इसके बावजूद साल 2013 से 2017 तक वह भारत में शिक्षक के रूप में वेतन लेता रहा.

यह भी पढ़ें: अंधेरी कोठरी, गंदगी, चूहे-कीड़े और… इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को जेल में किया जा रहा है प्रताड़ित

---विज्ञापन---

करोड़ों की अवैध फंडिंग का आरोप

जांच एजेंसियों के अनुसार, शम्सुल हुदा खान इस दौरान वह न तो भारतीय नागरिक था और न ही भारत में रहकर पढ़ा रहा था. पिछले करीब 20 सालों में शम्सुल हुदा खान कई देशों की यात्राएं करता रहा. आरोप है कि इस दौरान उसने भारत में मौजूद 7 से 8 बैंक खातों के जरिए करोड़ों रुपये की रकम हासिल की. उसने एक दर्जन से ज्यादा अचल संपत्तियां भी खरीदीं, जिनकी कुल कीमत 30 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. ED और अन्य एजेंसियों का आरोप है कि शम्सुल हुदा खान धार्मिक शिक्षा की आड़ में कट्टरपंथी विचारधारा को बढ़ावा दे रहा था.

---विज्ञापन---

मदरसे स्थापित किए और पैसे भेजे

जांच एजेंसियों के अनुसार, शम्सुल हुदा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है. उस पर आरोप है कि उसने अपनी NGO ‘राजा फाउंडेशन’ और निजी बैंक खातों के जरिए कई मदरसों में पैसे भेजे. इसने आजमगढ़ और संत कबीर नगर में 2 मदरसे भी स्थापित किए थे, जिनका रजिस्ट्रेशन बाद में सक्षम अधिकारियों ने रद्द कर दिया. जांच एजेंसियां अब शम्सुल हुदा के विदेशी संपर्कों की भी पड़ताल कर रही हैं. खास तौर पर ब्रिटेन में मौजूद कट्टरपंथी संगठनों से उसके संबंधों की जांच की जा रही है. शम्सुल के पाकिस्तान जाने का भी इनपुट है.

यह भी पढ़ें: तारिक रहमान की बांग्लादेश वापसी भारत के लिए अच्छा या बुरा संकेत? जानिए कैसा रहेगा रुख

पाकिस्तानी संगठनों से भी कनेक्शन

जांच एजेंसियां पाकिस्तान के कुछ चरमपंथी संगठनों से उसके संपर्कों की जांच भी कर रही हैं. पाकिस्तानी कट्टरपंथी संगठन दावत-ए-इस्लामी से शम्सुल का कनेक्शन बताया जा रहा है. फिलहाल ED उसके फंडिंग नेटवर्क, विदेशी कड़ियों और संपत्तियों की गहन जांच कर रही है. आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.


Topics:

---विज्ञापन---