---विज्ञापन---

देश

Mock Drill के दौरान आम जीवन पर क्या पड़ेगा असर? इन जगहों पर हो सकती है परेशानी

Mock Drill : 7 मई को भारत के 250 से अधिक जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी। जानिए इस दौरान क्या स्कूल, कॉलेज और बैंक खुले रहेंगे, किन सेवाओं पर असर नहीं पड़ेगा और आम नागरिकों को क्या एहतियात बरतनी चाहिए।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 6, 2025 22:34

Mock Drill : भारत के कई शहरों में बुधवार, 7 मई को मॉक ड्रिल की तैयारी की जा रही है। यह मॉक ड्रिल 250 से अधिक जिलों में होने की उम्मीद है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या भारत में मॉक ड्रिल के दौरान स्थिति सामान्य रहेगी? क्या स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और बैंक बंद रहेंगे?

क्या बंद रहेंगे बैंक?

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और युद्ध जैसे हालातों के बीच हो रही यह मॉक ड्रिल महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसमें सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है। हालांकि, बैंकों को बंद रखने को लेकर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। जब कोई निर्देश नहीं है, तो इसका मतलब है कि बैंक अपने निर्धारित समय पर ही खुलेंगे और बंद होंगे।

---विज्ञापन---

क्या स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे?

सरकार की ओर से स्कूल और कॉलेज बंद करने से संबंधित कोई आदेश नहीं आया है, अतः वे सामान्य रूप से खुले रहेंगे। अब तक इन्हें बंद करने के लिए कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। हालांकि, छात्रों को अपने-अपने स्कूल और कॉलेज के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।

इन स्थानों पर हो सकती है परेशानी

प्रशासन की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है कि यह मॉक ड्रिल बिना किसी परेशानी और घबराहट के संपन्न हो। इसके बावजूद, कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम, सड़कों के बंद होने और इंटरनेट सेवाओं के प्रभावित होने जैसी असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

हालांकि, इतने बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल आयोजित किए जाने के बावजूद रेलगाड़ियां, बसें और उड़ानें सामान्य रूप से संचालित होती रहेंगी। किसी भी आपातकालीन स्थिति में अस्पताल खुले रहेंगे और वहां पूरी सहायता उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़ें : मॉक ड्रिल के दौरान ये 4 चीजें रखें अपने साथ, यहां देखें पूरी एडवाइजरी

क्यों किया जा रहा है मॉक ड्रिल?

मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी युद्ध जैसी स्थिति में देश की तैयारियों का आकलन करना है। इसके जरिए यह समझा जा सकता है कि आपात स्थिति में सुरक्षा एजेंसियाँ, सिविल डिफेंस सिस्टम और आम जनता किस प्रकार प्रतिक्रिया देती है और किन चुनौतियों का सामना करती है। इस ड्रिल के तहत हवाई हमले की चेतावनी प्रणाली की जांच, रेडियो कम्युनिकेशन चैनलों की कार्यक्षमता, कंट्रोल रूम्स की तत्परता और जनता को सुरक्षित रहने का प्रशिक्षण शामिल है।

कहां-कहां होगी मॉक ड्रिल? यहां देखें पूरी लिस्ट

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: May 06, 2025 10:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें