नागपुर एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक यात्री की तबीयत हवाई यात्रा के दौरान अचानक बिगड़ गई. गाजियाबाद से चेन्नई जा रही इंडिगो फ्लाइट में सवार 72 वर्षीय बुजुर्ग यात्री बीच उड़ान में बेहोश हो गए. हालात गंभीर होने पर विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, लेकिन तमाम मेडिकल सुविधाओं के बावजूद यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी.
ये भी पढ़ें: इंडिगो की फ्लाइट को कब-कब किया डायवर्ट? आज बम की धमकी के बाद विमान लखनऊ में उतारा
---विज्ञापन---
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना उस वक्त हुई जब विमान अपने निर्धारित रूट पर उड़ान भर रहा था. फ्लाइट के दौरान अचानक 72 वर्षीय पुरुष यात्री की तबीयत खराब हो गई और वो अपनी सीट पर ही गिर पड़े. केबिन क्रू ने तुरंत प्राथमिक चिकित्सा शुरू की और यात्रियों से डॉक्टर की मदद मांगी. विमान में मौजूद एक डॉक्टर ने भी यात्री को CPR देने की कोशिश की. यात्री की हालत लगातार बिगड़ती देख पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर नागपुर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी. लैंडिंग के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर पहले से तैनात मेडिकल टीम ने यात्री को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
---विज्ञापन---
एयरलाइन ने जारी किया बयान
जानकारी के अनुसार, मृतक को पहले से दिल से जुड़ी बीमारी थी. हालांकि मौत के सटीक कारणों की पुष्टि मेडिकल जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी. एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने बयान जारी कर कहा है कि क्रू ने तय प्रोटोकॉल के तहत सभी जरूरी कदम उठाए और यात्री को समय पर मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश की गई. इस घटना के बाद कुछ समय के लिए एयरपोर्ट पर परिचालन प्रभावित रहा, हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई. घटना ने एक बार फिर हवाई यात्रा के दौरान मेडिकल इमरजेंसी से निपटने की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: IndiGo को मिली यात्रियों को रुलाने की सजा! DGCA ने ठोका 22 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना
नागपुर एयरपोर्ट पर हो चुकी हैं कई लैंडिंग
नागपुर एयरपोर्ट अपनी केंद्रीय स्थिति की वजह से मेडिकल कारणों समेत कई इमरजेंसी लैंडिंग सफलतापूर्वक संभाल चुका है. ये उत्तर से दक्षिण या पश्चिम से पूर्व की ओर जाने वाली उड़ानों के लिए निकटतम हवाई अड्डा है. इसके अलावा, नागपुर उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम दोनों मार्गों पर एक विशाल क्षेत्र में एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. सूत्रों के मुताबिक, ये अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी आपातकालीन लैंडिंग करने का सबसे अच्छा विकल्प है. 2021 में, बांग्लादेश के एक विमान के पायलट को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद विमान ने यहां आपातकालीन लैंडिंग की.