IRCTC News: अगर आप ट्रेन के जरिए राजधानी दिल्ली आने वाले हैं और आपको आगे का सफर मेट्रो से करना है तो यह आपके लिए काम की खबर है। अगर आपको मेट्रो से दिल्ली और एनसीआर में कहीं जाना है तो अब ट्रेन के टिकट के साथ ही मेट्रो का टिकट ले सकते हैं। वहीं, पहले आपको मेट्रो पकड़नी है और बाद में ट्रेन के जरिए कहीं जाना है तो भी आप दोनों का टिकट एक साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बुक करा सकेंगे। खास बात यह है कि दोनों टिकटों की अवधि अब पूरे 120 दिन के लिए होगी। नियमों के मुताबिक आरक्षित टिकट को 120 दिन एडवांस में बुक कराया जा सकता है। अब यह नियम रेलवे के साथ-साथ मेट्रो टिकट पर भी लागू होगा। अगर आपकी किसी कारण ट्रेन छूट गई है।
इन परिस्थितियों में एकसाथ कैंसल करवा सकेंगे टिकट
ट्रेन लेट या जल्दी आई है तो दूसरी ट्रेन के जरिए आप सफर करते हैं तो ये दोनों टिकट दो दिन पहले और दो दिन बाद यात्रा की तिथि से वेलिड रहेंगे। यानी जल्दी और लेट होने की स्थिति में भी आपके पैसे बच जाएंगे। यह नियम मेट्रो पर भी लागू होगा, आप उसी टिकट से यात्रा का मजा ले सकेंगे। अगर आपको दोनों टिकट कैंसिल करवाने हैं तो इनको एक साथ कैंसिल भी करवाया जा सकेगा। माना जा रहा है कि रेलवे का यह कदम ‘वन इंडिया, वन टिकट’ की पहल को बढ़ावा देने के लिए है। इसका उद्देश्य यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए है। IRCTC, DMRC और CRIS (सेंटर फॉर रेलवे इन्फर्मेशन सर्विस) मिलकर काम कर रहे हैं।
IRCTC & DMRC QR Code Ticketing under `One India – One Ticket’ Initiative
• IRCTC, DMRC, and CRIS collaborate to promote the ‘One India – One Ticket’ initiative, enhancing the travel experience for Main Line Railway and Metro passengers in the Delhi NCR area.
---विज्ञापन---• Delhi Metro… pic.twitter.com/YRDKD6NXc9
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) July 10, 2024
दिल्ली एनसीआर में लोगों को मेन लाइन रेलवे और मेट्रो पैसेंजर्स की यात्रा को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। दिल्ली मेट्रो के टिकट के लिए क्यूआर कोड का भी इस्तेमाल होता है। जिसको अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए भी बुक किया जा सकेगा। बता दें कि IRCTC ऐप का बीटा वर्जन बुधवार को लॉन्च किया गया है। जो एंड्रॉयड मोबाइल पर चलेगा। अगले 3-4 महीने तक लोगों से फीडबैक लेने के बाद इसका फुल वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा। हो सकता है कि इसमें कुछ सुधार किए जाएं। IRCTC के CMD संजय कुमार जैन और DMRC के MD डॉ. विकास कुमार ने बीटा वर्जन को लॉन्च किया। माना जा रहा है कि अब मेट्रो और रेलवे स्टेशनों पर टिकट लेने वालों की कतारें कम होंगी।