---विज्ञापन---

दिल्ली में अभिषेक बनर्जी की गिरफ्तारी के बाद बंगाल मे रोकी गई ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की यात्रा

अमर देव पासवान, पश्चिम बंगाल West Bengal News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को मन की बात के 103वें संस्करण के दौरान 77वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए एक अनोखे विचार का हवाला दिया था। उन्होंने अमृत महोत्सव समारोह के दौरान ‘मेरी माटी- मेरा देश’ अभियान की घोषणा की थी। जो कि 9 […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 4, 2023 17:16
Share :
West Bengal News, Asansol News, Hindi News, Political News

अमर देव पासवान, पश्चिम बंगाल

West Bengal News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को मन की बात के 103वें संस्करण के दौरान 77वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए एक अनोखे विचार का हवाला दिया था। उन्होंने अमृत महोत्सव समारोह के दौरान ‘मेरी माटी- मेरा देश’ अभियान की घोषणा की थी। जो कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाला अभियान है।

---विज्ञापन---

ऐसे मे इस अभियान के तहत पश्चिम बंगाल के आसनसोल के जिटी रोड मे भी भाजपा की राज्य स्तरीय महिला नेत्री सह भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल व जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी के नेतृत्व मे एक विशाल जुलुस यात्रा निकाली गई थी। पर उस जुलुस को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने बेरीकेट लगाकर रोक दिया था। साथ ही जुलुस मे शामिल भाजपा विधायक व जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी सहित कई अन्य भाजपा नेताओं के साथ धक्का -मुक्की करते हुए उनको गिरफ्तार भी कर लिया गया था।

भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने पुलिस द्वारा उठाए गए इस कदम को बदले की राजनीती बताया है। उनका कहना है कि यहां की पुलिस सत्ताधारी पार्टी तृणमूल का होकर काम कर रही है। और उनके इशारे पर इस अभियान को रोका गया है। वह अभियान जो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित के लिये शुरू किया था। उन्होने कहा कि दिल्ली मे तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी सहित उनके अन्य नेताओं पर हुई कार्रवाई को लेकर यह कदम उठाया गया है। पुलिस द्वारा उठाए गए इस कदम की। वह ऊपर तक शिकायत करेंगे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Oct 04, 2023 04:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें