Mehbooba Mufti's Daughter To Make Electoral Debut : जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए कार्यक्रम जारी हो चुका है। आर्टिकल 370 हटने के बाद केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा पाने वाले इस राज्य में चुनावों पर पूरे देश की नजरें लगी हुई हैं। वहीं, इस बीच एक बड़ी खबर यह सामने आई है कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी भी इस चुनाव में डेब्यू करने जा रही हैं। आइए जानते हैं कौन हैं महबूबा की बेटी जो सियासी राह पर अपने कदम बढ़ाने के लिए तैयार हैं।
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती आगामी विधानसभा चुनाव से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसापर वह बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी पेश करेंगी। बता दें कि यह विधानसभा लंबे समय तक मुफ्ती परिवार का मजबूत गढ़ रहा है। यहां एक खास बात यह भी है कि महबूबा मुफ्ती ने राजनीति की दुनिया में एंट्री साल 1996 में इसी विधानसभा से चुनाव लड़कर की थी। अब उनकी बेटी भी अपनी मां के नक्शे-कदम पर चलने जा रही हैं। इल्तिजा मुफ्ती का नाम बीते कुछ समय से पीडीपी के चीफ मीडिया एडवाइजर के तौर पर पार्टी के चेहरे की उभर कर आया है।