---विज्ञापन---

Meghalaya MLAs Oath Ceremony: कोनराड संगमा को अब 45 विधायकों का समर्थन, आज नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ

Meghalaya MLAs Oath Ceremony: मेघालय के कार्यवाहक मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को अब 45 विधायकों का समर्थन मिल गया है। राज्य की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट) ने रविवार को NPP के नेतृत्व वाले गठबंधन को अपना समर्थन दे दिया। जानकारी के मुताबिक, संगमा मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 6, 2023 11:28
Share :
Meghalaya MLAs Oath Ceremony, Meghalaya Government Formation, United Democratic Party, UDP,

Meghalaya MLAs Oath Ceremony: मेघालय के कार्यवाहक मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को अब 45 विधायकों का समर्थन मिल गया है। राज्य की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट) ने रविवार को NPP के नेतृत्व वाले गठबंधन को अपना समर्थन दे दिया। जानकारी के मुताबिक, संगमा मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

UDP और PDF निवर्तमान मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (MDA) सरकार में NPP के सहयोगी हैं। दो निर्दलीयों के अलावा दो-दो विधायकों के साथ भाजपा और एचएसपीडीपी ने पहले ही एनपीपी को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है, जिसने 27 फरवरी के चुनावों में रिकॉर्ड 26 सीटें जीती हैं।

यूडीपी चीफ ने ने सौंपा समर्थन पत्र

यूडीपी प्रमुख और पूर्व स्पीकर मेटबाह लिंगदोह ने एनपीपी सुप्रीमो कोनराड के संगमा को सौंपे गए पत्र में कहा कि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के संसदीय दल की ओर से मैं सरकार गठन के लिए समर्थन देता हूं। पार्टी के सदस्यों ने बताया कि पीडीएफ विधायक बंतेइदोर लिंगदोह और गेविन मिल्लिमेंगैप ने भी दिन में संगमा से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें अपना समर्थन पत्र सौंपा।

बता दें कि यूडीपी ने हाल ही में संपन्न चुनावों में 11 और पीडीएफ ने दो सीटें जीती हैं। बता दें कि आज नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह है। कहा जा रहा है कि सप्ताह के अंत में होने वाले स्पीकर के चुनाव के लिए एक विशेष विधानसभा सत्र बुलाया गया है।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Mar 06, 2023 11:28 AM
संबंधित खबरें